धमतरी।अर्जुनी
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोड़की में पति पत्नी द्वारा फांसी के फंदे
पर झूल कर आत्महत्या कर लेने से गांव में सनसनी फैल गई ।पुलिस मौके पर
पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस से
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डोड़की निवासी लालचंद महिलांगे और उसकी
पत्नी शोभा किरण महिलांगे की फंदे पर लटकी हुई लाश मिली। बताया गया कि 5
माह पूर्व लालचंद ने टिकरापारा मुंबई गैरेज के पास धमतरी निवासी शोभा किरण
से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद दोनों में अक्सर विवाद हुआ
करता था जिसकी सूचना मृतक के पिता ने दी थी ।इस पर कई बार समझाइश भी दिया
जा चुका था ।मंगलवार की सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सुबह 9
बजे उसके पिता ने दरवाजा खोलकर देखा तो सन्न रह गए ।बेटा और बहू दोनों
फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले ।अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में
जुट गई और शव को रक्तदान एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जब जहर पीकर युवक पहुंचा थाना मचा हड़कंप
थाना
अर्जुनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मराठा पारा निवासी एक युवक जहर पीकर
थाने पहुंच गया तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया ।मराठा पारा
निवासी युवक अंशुल अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव की लड़की से
एकतरफा प्रेम करता था ।परेशान होकर लड़की ने अर्जुनी थाना में शिकायत करते
हुए बताया कि उसकी शादी होने वाली है और एक लड़का उसे धमकी देकर मानसिक
रूप से प्रताड़ित कर रहा है । शिकायत पर पुलिस युवक के घर पहुंची तो वह घर
पर नहीं था युवक के घरवालों को सूचना देकर पुलिस वापस लौट आई ।अंशुल को शक
हुआ कि लड़की उसके खिलाफ थाने में शिकायत कर चुकी है ।वह थाना पहुंचा तो
उसके मुंह से झाग निकल रहा था और उल्टियां करने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने
जब पूछा तो बताया कि वह जहर खाकर आया है,अफरा तफरी मच गई तत्काल उसे
अस्पताल पहुंचाया गया,स्थिति ठीक है।

एक टिप्पणी भेजें