VDO:नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में धमतरी में सभा और रैली का आयोजन



300 मीटर तिरंगे के साथ नारेबाजी करते हुए दिखा युवाओं में जोश 


भूपेंद्र साहू
धमतरी।नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में शनिवार को धमतरी में सभा एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया ।पहले गांधी मैदान में सभा रखी गई जिसमें वक्ताओं ने इस अधिनियम के बारे में लोगों को जानकारी दी ।

सभा को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, डॉ रोशन उपाध्याय, सलीम राज, डॉ अनंत दीक्षित ,विधायक रंजना साहू सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया ।सभा के पश्चात रैली गांधी मैदान से सदर बाजार होते हुए मकई चौक रत्नाबांधा चौक होते हुए मिशन मैदान पहुंची। इस दौरान 300 मीटर लंबा तिरंगा लिए युवा वर्ग नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। रैली में सभी समाज के लोग महिलाएं युवा शामिल हुए ।रैली को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया था ।

रैली में शामिल होने केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे थे उन्होंने रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम की देश भर में सराहना हो रही है, क्योंकि धार्मिक उत्पीड़न झेल कर पड़ोसी सीमा से आए लोगों को भारत में मोदी सरकार नागरिकता देने जा रही है। जिस पर विपक्ष यह कहकर भ्रामक प्रचार कर रहा है कि भारत के लोगों की नागरिकता छीनी जा रही है ।विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है ।जिस तरह से वातावरण बनाया जा रहा है वे लोग भारत को तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के साथ अगर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी खड़ी है तो दीपिका को भी उसी तरह दोषी माना जाएगा ।उन्होंने कहा कि जेएनयू के मामले में जो लोग भारत तेरे टुकड़े टुकड़े होंगे कह कर नारे लगा रहे हैं उनके साथ यूपीए के नेता खड़े हो जाते हैं ।यह लोग भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केंद्र सरकार पर चावल नहीं लेने के लगाए गए आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने 2500 में धान खरीदने, संपूर्ण कर्जा माफ किए जाने और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था जो पूरा नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार किसानों की हितैषी सरकार है जो 6000 की राशि दे रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने