2024 तक भारत भाजपा मुक्त होगा: कवासी लखमा


कहा-भूपेश बघेल के नेतृत्व में 25 साल तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता होगी



भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के बारे में जो भी कहती है उससे कांग्रेस को फायदा होता है ।आने वाले चुनावी वर्ष 2024 तक  भारत भाजपा मुक्त हो जाएगा। इसकी शुरुआत बस्तर से हो चुकी है ।भूपेश बघेल के नेतृत्व में आने वाले 25 साल तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता रहेगी ।आज स्थिति यह है कि छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगमों में भाजपा का सफाया हो गया है कांग्रेस को जनता ने शहर की सत्ता सौंप दी है ।
 
शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नवनिर्वाचित पार्षदों महापौर से मिलने जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे ।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी महापौर विजय देवांगन सभापति अनुराग मसीह मौजूद थे ।लखमा ने धमतरी के मतदाताओं समेत व्यापारी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सभी को बधाई देते हुए कहा कि 138 साल पुराने धमतरी में भाजपा को हराकर कांग्रेस को बागडोर सौंपी है इसका श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है ।यह कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद का नतीजा है कि इस बार आजादी के बाद देश धमतरी में पहली बार महापौर और सभापति कांग्रेस से चुनकर आए हैं। नागरिक संशोधन कानून के संबंध में पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि भाजपा का काम जनता को लड़ाना भड़काना और उन्हें तोड़ना है यह कानून अच्छा होता तो देशभर में आंदोलन क्यों होते ।उन्होंने कहा कि उस पार्टी के लोगों का दिमाग खराब हो गया है उन्हें इलाज की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी संस्कृति और लोक पर्व को बढ़ावा दे रहे हैं पहले राज्य उत्सव में मुंबई के हीरो हीरोइनों को बुलाकर नाचाया जाता था लेकिन अब स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाती है ।आदिवासी संस्कृति छेरछेरा पुन्नी तीजा पोला लुप्त होने से बचाया इसकी नकल करते हुए अब अजय चंद्राकर भात पर बात कहने की बात कह रहे हैं ।अजय चंद्राकर को इसके लिए भूपेश बघेल को बधाई देना चाहिए उन्होंने उनके मन में ऐसी सोच पैदा की ।शराबबंदी के मामले में कहा कि घोषणा पत्र में यह शामिल है लेकिन इसे नोटबंदी की तरह तुरंत लागू नहीं किया जा सकता ।इसके लिए आम जनता, मीडिया ,सामाजिक कार्यकर्ता ,राजनीतिक दल और विपक्ष से बातचीत करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने