ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा


विनोद गुप्ता विशेष संवाददाता 
नगरी।सालबीज गोदाम में वनधन केंद्र बिरगुड़ी एवं बोराई के संयुक्त तत्वाधान में वनधन विकास योजना सप्लाई चैन मैनेजमेंट प्रशिक्षण हुआ, जिसमें लधु वनोपज के समर्थन मूल्य में संग्रहण, प्रसंस्करण, विपणन, भुगतान और विनाश विदोहन पद्वति से संग्रहण करने की विस्तृत जानकारी स्व सहायता समूह के महिलाओं को मास्टर ट्रेनर सुखराम नेताम, सुरेश साहू ने दी।
 शासन द्वारा संग्राहकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी किया जाना है, जिसमें जिला वनोपज सहकारी यूनियन धमतरी अंतर्गत कुल 26 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां कार्यरत है। वनमंडल अंतर्गत मुख्य रूप से पाए जाने वाले अराष्ट्रीयकृत वनोपज सालबीज, हर्रा, इमली, चिरौंजी गुठली, महुआ बीज, कुसमी लाख, रंगीनी लाख, कालमेघ, बहेड़ा, नागरमोथा, कुल्लू गोद, पुवाड, बेलगुदा, शहद, फुलझाडू, महुआ फूल, जामुन बीज, कौच बीज, धवाई फूल, करंज बीज, बायबिडींग, आवला चरोटा बीज जैसे 22 प्रजातियों के वनोपज महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से ग्राम स्तर, संग्रहण स्तर व वनधन केंद्र स्तर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संग्रहण की जानी है। 
सालबीज गोदाम बिरगुड़ी में महिला स्व सहायता समूह का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें 100 की संख्या में उपस्थित महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को वनधन केंद्र स्तर का प्रशिक्षण दिया गया। जियू.धमतरी अंतर्गत चयनित वनधन केंद्र, प्रेरक के दायित्व, वनोपज संग्रहण हेतु संग्रहण केंद्रों का विवरण की जानकारी प्रबंधक ललित कश्यप, रमेश पटेल, सीनियर एक्सिकेटिव संजय सोनी, कौशलदेवी साहू द्वारा दी गई। इस अवसर पर प्रबंधक हुलास सोन, रमेश साहने, अनसुईया ध्रुव, डिकेस्वरी यादव, विमलेश नेताम, परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश नेताम, उपपरिक्षेत्र अधिकारी, वनरक्षक सहित बड़ी संख्या मे महिला समूह के अध्यक्ष, सचिव सदस्यगण उपस्थित रहे। 
समापन अवसर पर उपप्रबंध संचालक एफआर कोसरिया ने अपने उदगार में शासन की इस योजना का उद्देश्य साझा करते कहा कि सरकार की मंशा है, दशकों से लघु वनोपज आदिवासियों की आय का स्रोत रहा है जिसके प्रसंस्करण को बढ़ावा देने और लघु वनोपज आधारित उद्योग की स्थापना व प्रोत्साहन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी इससे ग्रामीणों को आय का अतिरिक्त साधन तो मिलेगा ही साथ में युवाओं में उद्यमशीलता को भी बढ़ावा मिलेगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने