धमतरी।केंद्र
सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम का देश भर में कुछ लोगों
द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है
।देश में सभ्य समाज के बीच आतंक का वातावरण तैयार हो रहा है इसका धमतरी के
सर्व समाज ने विरोध किया है ।विभिन्न समाज प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों के
बीच यह तय किया गया कि अब सीएए के समर्थन में खड़े होने का वक्त आ गया है ।
इसी सिलसिले में नागरिकता
संशोधन अधिनियम समर्थन समिति धमतरी का गठन कर बड़ी रैली सभा का आयोजन किया
गया है।11 जनवरी शनिवार को धमतरी के गांधी मैदान में दोपहर 1:00 बजे से
3:00 बजे तक सभा एवं 3:00 गांधी चौक से रैली निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख
मार्गो से होते हुए शास्त्री चौक रत्नाबांधा चौक होते हुए मिशन मैदान में
समाप्त होगी। रैली में विशेष रूप से शामिल वंदे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री
कैलाश चौधरी और सांसद चुन्नी लाल साहू धमतरी पहुंच रहे हैं ।
सभा और
रैली के संबंध में एएसपी मनीषा ठाकुर ने समिति के सदस्यों के साथ बैठक लेकर
विस्तृत जानकारी ली एवं ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए
।मनीषा ठाकुर ने बताया कि रैली के दौरान चार पहिया वाहनों को रोक दिया
जाएगा दुपहिया वाहन एक साइड से चलते रहेंगे ।रैली,सभा को देखते हुए
पर्याप्त पुलिस बल लगाए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें