रायपुर के कांग्रेसी पार्षद गंगरेल के रिसॉर्ट में,विधायक सत्यनारायण शर्मा विकास उपाध्याय भी मौजूद



 भूपेंद्र साहू 
धमतरी।राजधानी रायपुर के नए मेयर के नाम पर सस्पेंस बरकरार है ।शनिवार को हलचल तेज रही ।कांग्रेसी पार्षदों की सीएम भूपेश बघेल के साथ बैठक के बाद सभी पार्षद को विधायक सतनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय के साथ पहले बारनवापारा भेज दिया गया उसके बाद उन्हें गंगरेल के रिसॉर्ट में लाया गया है ।जहां वह रविवार को तफरीह करते हुए दिखाई दिए।  जहां पर टक्कर की स्थिति है वहां पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्षद अपने पार्षदों को अज्ञातवास पर भेजे हुए हैं जैसे धमतरी में भाजपाई जगन्नाथ पुरी की यात्रा कर रहे हैं और कांग्रेसी हैदराबाद और गोवा ले जाने की खबर है ।ठीक उसी तरह रायपुर नगर निगम के भाजपा पार्षद गोंदिया के रिसोर्ट में रुके हुए हैं। और कांग्रेसी पार्षदों को बारनवापारा की के बाद गंगरेल रिसॉर्ट भेजा गया ।
उनके साथ वरिष्ठ विधायक मौजूद होने की वजह से सभी नियंत्रण में दिखाई दिए ।सभी के मोबाइल बंद होने की भी सूचना मिल रही है ।नगर निगम रायपुर चुनाव में विजयी होने वाले सात निर्दलीय पार्षदों में दो कांग्रेस के बागी हैं पांच में भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ा और जीता है ।इनमें से बताया जा रहा है कि चार कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए तैयार है इस तरह से 6 निर्दलीयों का समर्थन मिलना तय है फिर भी कांग्रेस कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने