नगर निगम के अभेद्य किला पर होगी कांग्रेस की विजय या फिर... बस चंद घंटे का इंतजार



भूपेंद्र साहू
धमतरी। नगर पालिका, नगर निगम के 135 साल से भी अधिक पुराना इतिहास बदल जाएगा या फिर भाजपा अपने अभेधगढ़ को बचाने में कामयाब हो पाएगी इसके लिए बस चंद घंटे का इंतजार है ।कांग्रेस में महापौर के प्रत्याशी के रूप में नाम लगभग तय हो चुका है लेकिन भाजपा में अभी भी संशय बनी हुई है ।सोमवार की सुबह 10:00 बजे से सम्मेलन शुरू होगी शाम 5:00 बजे तक नगर निगम इतिहास के दूसरे महापौर की घोषणा कर दी जाएगी ।नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत नगर निगम में जो रिजल्ट आए हैं उसके हिसाब से कांग्रेस को 18 और भाजपा को 17 सीटें मिली थी कांग्रेस का दावा है कि तीन निर्दलीय पार्षद उनके समर्थन में है इस तरह से उनका 21 का आंकड़ा हो गया है और बहुमत उनकी है इस वजह से महापौर उनका ही होगा ।वहीं भाजपा के पदाधिकारी भी यह कहते हैं कि कुछ निर्दलीय पार्षदों का समर्थन उन्हें हैं और अभी 20 20 की स्थिति है।भाजपा और कांग्रेस दोनों के पार्षद सैर सपाटे के लिए बाहर गए हुए थे जो रविवार को रायपुर लौट आए हैं या तो उन्हें धमतरी बुला लिया जाएगा या फिर सीधे सोमवार की सुबह ही धमतरी लाया जाएगा ।कांग्रेस की ओर से विजय देवांगन महापौर के एकमात्र दावेदार दिखाई दे रहे हैं और इस पर शायद सुलह भी हो चुकी है ।वहीं भाजपा की ओर से अभी भी रस्साकशी का खेल जारी है ।जिसमें धनीराम सोनकर और प्रकाश सिन्हा के अलावा दीपक गजेंद्र भी दावेदार हो सकते हैं ।दोनों पार्टियों में क्रास वोटिंग का डर बना हुआ है ।महापौर की स्थिति स्पष्ट होने के बाद सभापति के लिए जोर आजमाइश शुरू हो जाएगी ।सोमवार की शाम धमतरी नगर निगम के दूसरे कार्यकाल के लिए महापौर सभापति मिल जाएंगे अब देखना होगा कि भाजपा अपने अभेद्य किला को बचाने में कामयाब हो पाता है या विजय प्राप्त कर कांग्रेस इतिहास बदल देगा।
 सभा कक्ष में वोटिंग के दौरान पत्रकारों  प्रवेश निषेध होगा 
 
नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथग्रहण सुबह 10 से 11 बजे तक, महापौर तथा अध्यक्ष (स्पीकर) अपील समिति का निर्वाचन के लिए सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जाएगा तथा प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा दोपहर 12 से साढ़े 12 बजे तक की जाएगी। महापौर तथा अध्यक्ष (स्पीकर) अपील समिति का निर्वाचन के लिए नाम वापसी हेतु दोपहर साढ़े 12 से दोपहर एक बजे तक आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर एक से दो बजे तक मतपत्र तैयार किया जाएगा और दोपहर दो से साढ़े तीन बजे तक मतदान किया जाएगा। शाम चार से पांच बजे तक मतगणना की जाएगी, इसके तुरंत बाद निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।शपथ ग्रहण निचे पार्किंग स्थल में होगा जिसमे जनप्रतिनिधि शहरवासी मिडिया के लोग मौजूद होंगे,लेकिन ऊपर हॉल में प्रेस को जाने की अनुमति नहीं होगी ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने