स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदाताओं को जागरूक होना आवश्यक: डी.जे. सुधीर कुमार

 जागरूक होकर मताधिकार करने की दिलाई  शपथ


धमतरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज सुबह स्थानीय गांधी चैक पर आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों एवं विद्यार्थियों को मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही पिछले निर्वाचन में मतदाता जागरूकता पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, युवक-युवतियों व नए मतदाताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आंसदी से जिला एवं सत्र न्यायाधीश  सुधीर कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण एवं उसकी मजबूती व विश्वसनीयता के लिए मतदाताओं को जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है। प्रजातंत्र की सबसे बड़ी शक्ति आमजनता में निहित है और इसके जरिए ही श्रेष्ठ व्यक्ति का चयन संभव है।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय गांधी चैक पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित नगरवासियों तथा विद्यालयीन व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आगे कहा कि भारतीय संविधान में मतदाताओं को व्यापक अधिकार मिले हैं और ऐसे में उनकी सुनिश्चित सहभागिता काफी महत्वपूर्ण साबित होती है। निष्पक्ष और विवेकपूर्ण मताधिकार के प्रयोग से ही लोकतंत्र के उद्देश्य की पूर्ति संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन से लोगों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता एवं सजगता आती है। संविधान द्वारा प्रत्येक मतदाता को दी गई शक्तियों का अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि धमतरी जिले में मतदाता जागरूकता के संबंध में उल्लेखनीय प्रयास किए जाने पर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल को रायपुर में सम्मानित किया गया, जो कि जिले के लिए गौरव की बात है। इस दौरान संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी, बीएलओ सहित मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियांे के माध्यम से उत्कृष्ट प्रयास करने वाले कर्मचारियों, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं व युवक-युवतियों को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर विधानसभावार सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा मौके पर मौजूद लोगों को अपने मताधिकार का बिना किसी भय, पक्षपात और लालच से प्रभावित हुए बगैर प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई तथा केसरी, हरा व सफेद रंग युक्त गुब्बारे प्रतीकात्मक रूप से आकाश में छोड़े गए। कार्यक्रम में रेडक्राॅस सोसायटी के वाॅलिंटियर्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता पर आधारित रोचकपूर्ण गतिविधियां प्रस्तुत की गईं। इसके पहले विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता की रैली निकालकर मतदान की अनिवार्यता का संदेश दिया। इस अवसर पर एसडीएम धमतरी मनीष मिश्रा, नगर निगम के आयुक्त आशीष टिकरिहा, डिप्टी कलेक्टर  डी.एस. ध्रुव एवं  डी.सी. बंजारे मंच पर उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने