आमदी की निर्दलीय पार्षद ने किया कांग्रेस प्रवेश,मुकाबला हो सकता है रोचक




धमतरी।आमदी नगर पंचायत की एकमात्र निर्दलीय पार्षद उषा देवांगन ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है ।अभी स्थिति भाजपा 8 और कांग्रेस 7 हो गया है ।हालांकि मात्र 1 वोट का अंतर है लेकिन मुकाबला रोचक होने की संभावना है शायद यही वजह है कि दोनों पार्टियां अपने-अपने पार्षदों को अज्ञातवास के लिए ले गए थे और वह वापस लौट गए हैं ।यहां नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान 7 जनवरी को होना है इस संबंध में वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा से बागी होकर निर्दलीय विजयी हुई उषा देवांगन ने चर्चा करते हुए बताया कि पार्टी ने उनका टिकट ऐन वक्त पर काट दिया जिससे वह काफी आहत हुई थी ।प्रचार के दौरान के बाद विजई होने के बाद भी भाजपाइयों का कोपभोजन का शिकार उन्हें होना था और वे हमेशा ही तिरस्कार करते रहे। अब मैं कांग्रेस के साथ आ गई हूं। इस संबंध में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज साहू ने बताया कि उषा देवांगन का साथ कांग्रेस को मिल गया है अब कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में आ गई है और हमें पूरी उम्मीद है कि आमदी में नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस का ही होगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने