यातायात पुलिस के सिपाहियों ने दिखाई मानवता, भटके बच्चे को मिलाया परिजन से

 
 
भूपेंद्र साहू 
धमतरी। आज दिनांक 08 जनवरी कीशाम लगभग 7 से 8 वजे के बीच एक 12,13 वर्षीय बालक मिथलेश कुमार साहू रोते हुए सिहावा चौक से गुजर रहा था जिस पर आरक्षक कौशल नेताम और हरीश नेताम का नजर पड़ते ही उसको अपने पास बुलाकर पूछा कि क्यो रो रहे हो तो मिथलेश ने बताया कि मैं बस में बैठ कर आ रहा था की अचानक मैं सो गया और यहां बस स्टैंड में बस वालो ने मुझे उतार दिया मेरा यहां कोई पहचान का नही है मैं मैं इधर उधर भटक रहा हु मुझे डर लग रहा है करके रोते रोते घूम रहा हु करके पूरी बात बताई और पता पूछने पर ग्राम बरही जिला बालोद बताया उसके बाद आरक्षक कौशल नेताम ने बालोद कंट्रोल रूम में फोन लगाकार सम्बंधित थाने से लड़के का नाम पता मिलान करने पर सही पाए जाने पर बालोद स्टॉप आ रहे है करके अवगत कराया तब तक आरक्षक कौशल नेताम और हरीश नेताम ने लड़के को बिठाकर रखा और उसे नास्ता चाय करवाकर धमतरी ए डी स्काड को मिथलेश साहू को सौपा इस प्रकार दोनों सिपाही द्वारा किये गए अपने पुलिसिया कार्य के अलावा मानवीय कार्य का वहाँ पर उपस्थित लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने