संतान प्राप्ति का झांसा देकर फर्जी पंडा बाबाओं ने की अश्लील हरकत,गए जेल



मगरलोड। तंत्र मंत्र का झांसा देकर अश्लील हरकत करने वाले दो फर्जी पंडा बाबा को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया गया कि मगरलोड थाना क्षेत्र में 7 जनवरी को दो फर्जी पंडा बाबा द्वारा नि:संतान दंपत्ति के घर पहुंच कर उन्हें तंत्र मंत्र व झाड़-फूंक से संतान प्राप्ति कराने का झांसा देते हुए महिला से तंत्र साधना के नाम पर 700 रकम लेकर उन्हें घर के एक कमरे में ले जाकर महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगे। इसका महिला ने प्रतिरोध किया तो फर्जी पंडा बाबा ने उसे श्राप देने जिससे उसके पति एवं सास-ससुर की मृत्यु हो जाने का भय दिखाकर डराया धमकाया और घटना कारित कर दोनो फर्जी पंडा बाबा वहां से भाग गए। इस घटना से महिला काफी भयभीत हो गई तथा इसकी जानकारी अपने पति एवं पड़ोसी को बताकर पीड़ित महिला थाना मगरलोड़ आकर अज्ञात फर्जी पंडा बाबा के विरूद्ध शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट करने पर धारा 385, 417, 454, 354, 506, 34 भादवि एवं 6, 7 टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के निर्देश पर एएसपी मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में संतोष जैन थाना प्रभारी मगरलोड के नेतृत्व में पुलिस टीम फर्जी पंडा बाबाओं की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।इसके साथ ही साइबर तकनीकी सेल की मदद भी ली गई। मगरलोड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अज्ञात फर्जी पंडा बाबाओं को राजिम क्षेत्र में आज दबिश देकर दोनों फर्जी बाबा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिन्होंने पूछताछ पर अपराध स्वीकार किया और यह भी बताया कि उसी घटना दिनांक को पीड़ित महिला के घर के पास पड़ोसी को भी उनके पुत्र को ग्रह दोष है और ग्रह दोष ठीक नहीं करने से पुत्र की मृत्यु होने का भय दिखाकर तंत्र मंत्र से ठीक करने का झांसा देकर 2100 रुपए ठगी किया। बता दे कि गिरफ्त में आये फर्जी बाबा हिंदराज जोशी पिता रामबली जोशी उम्र 45 साल एवं घनश्याम जोशी उम्र 35 साल ग्राम सलोन थाना सलोन जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाले ही। दोनों फर्जी पंडा बाबा को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
 इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार से यदि बाबा की वेश में कुछ लोग आपसे तंत्र मंत्र की बात करते हैं और आपको संदिग्ध लगते हैं तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित थाने में दे । ऐसे लोगों के झांसे में कतई ना आए।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने