कमार बच्चों ने देखा कलेक्टोरेट,किया मंदिर में दर्शन,कलेक्टर व सीईओ ने दिया गाइडेंस

 
 
धमतरी ।जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के कक्षा 6वी से लेकर 12वी तक अध्ययनरत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार के छात्र छात्राओं का एक दिवसीय धमतरी एक्सपोज़र भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 08 जनवरी को आयोजित किया गया।टूर में चारों विकासखंड से 80 कमार छात्रावासी बच्चो ने भाग लिया।
 
छात्र छात्राओं ने इस कड़ी में जिले के विभिन्न दार्शनिक स्थलों तथा शासकीय कार्यालयों का भ्रमण किया जिनमें कृषि महाविद्यालय सियादेही,विंध्यवासिनी देवी मंदिर,पॉलिटेक्निक कॉलेज रुद्री के अलावा कलेक्टर कार्यालय,ज़िला पंचायत,कम्पोजिट बिल्डिंग तथा न्यायालय आदि समिल्लित हैं।इसी कड़ी में छात्र छात्राओं द्वारा न केवल शासकीय कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं के संबंध में ज्ञान अर्जन किया गया बल्कि स्टेट बैंक तथा लोक सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली से भी वे परिचित हुए।जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर महोदय तथा सीईओ ज़िला पंचायत द्वारा न केवल इन बच्चों को कैरियर तथा शिक्षा के संबंध में जानकारी दी गयी बल्कि इन बच्चों के रोचक सवालों के जवाब भी दिए गए।कुछ छात्रों ने पढ़ाई में आने वाली दिक्कतों तथा उनके समाधान के बारे में सवाल पूछे तो किसी ने कलेक्टर तथा सीईओ बनने के सफर के बारे में जानना चाहा।अपने सवालों के अधिकारियों द्वारा  जवाब मिलने पर बच्चों की खुशी दुगनी हो गयी।भ्रमण की अगली कड़ी में बच्चो ने अंगारमोती मंदिर के दर्शन पश्चात गंगरेल बांध का भ्रमण किया जहां पर समाज सेवी संस्थाओं जननी सेवा संस्थान तथा शांति मैत्री ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
 
बच्चों द्वारा वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद लिया गया।इसके पश्चात शिक्षाप्रद फ़िल्म नील बटे सन्नाटा का सभी बच्चों ने साथ मे अवलोकन किया तथा समस्त प्रतिभागियों को सीईओ ज़िला पंचायत द्वारा प्रेरणास्पद किताबों का वितरण किया गया।सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में कमार बच्चों के एक्सपोज़र हेतु प्रथम टूर धमतरी में आयोजित किया गया है।निकट भविष्य में राजधानी एवं अन्य दार्शनिक स्थलों के भी एक्सपोज़र टूर आयोजित किये जायेंगे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने