धमतरी।धमतरी
में 3 माह में फिर कोतवाली टीआई को बदला गया है जिसके कारण शहर के अपराध
में कमी नहीं आ पा रही है। बार-बार टीआई बदलने से अपराध के पेंडिंग मामले बढ़ते ज
रहे है।पुलिस लाइन में पदस्थ भावेश गौतम को कोतवाली का नया टीआई बनाया गया
है।यातायात प्रभारी में भी बदलाव किया गया है।भखारा थाना प्रभारी सत्यकला
रामटेके अब यातायात का प्रभार संभालेगी । कोतवाली थाना प्रभारी केएस नेताम को भखारा थाना प्रभारी बनाया गया है ।अब देखना होगा कि शहर के अपराध
को नियंत्रित करने में नए टीआई कितने कामयाब होते है। ज्ञात हो कि कुछ
दिनों पहले ही भावेश गौतम का निलंबन अवधि समाप्त हुआ था उसके बाद वह लाइन
में ही पदस्थ थे।

एक टिप्पणी भेजें