धमतरी।आगामी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने सुरक्षा के मद्देनजर
तथा लंबित प्रकरणों की समीक्षा के लिये गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बी.पी.
राजभानु के निर्देश पर पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष कक्ष में क्राइम मीटिंग
रखी गई । क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित प्रकरणों- अपराध,
मर्ग, शिकायत, स्थाई वारंट एवं माल के संबंध में सभी थाना एवं चौकी
प्रभारियों से जानकारी लेकर उनके त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश
दिए ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा संबंधी निर्देश भी दिये।
क्राइम मीटिंग के दौरान वर्ष 2019 में थाना एवं चौकी प्रभारियों के
द्वारा किए गए बेहतर कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सम्मानित भी
किया। इस तारतम्य में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कोमल नेताम को
वर्ष 2019 में अपराधों के निराकरण एवं थाना अर्जुनी में पदस्थापना के दौरान
प्रतिबंधात्मक अधिनियम में कार्यवाही किए जाने, थाना प्रभारी अर्जुनी
निरीक्षक उमेंद कुमार टंडन को प्रतिबंधात्मक अधिनियम में कार्यवाही हेतु,
थाना प्रभारी सिहावा निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को संपत्ति संबंधी
अपराधों में बरामदगी व पॉक्सो एक्ट के प्रकरण की विवेचना, थाना प्रभारी
कुरूद निरीक्षक विपिन लकड़ा को गुम इंसान की दस्तयाबी में, थाना प्रभारी
मगरलोड संतोष जैन को मर्ग के निराकरण में, चौकी प्रभारी करेली बड़ी उप
निरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा को पाॅक्सो एक्ट के प्रकरण की विवेचना किए जाने
के लिये सम्मानित किया गया।
वर्ष 2019 में सीसीटीएनएस कार्य हेतु संलग्न
आरक्षक शशिकांत साहू,महिला आरक्षक कुमारी सोनम शुक्ला थाना अर्जुनी तथा
आरक्षक अशोक साहू थाना अकलाडोंगरी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित
किया गया है ।
क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप
पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद
रश्मिकांत मिश्र, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नितीश ठाकुर, रक्षित
निरीक्षक के देव राजू, स्टेनो अखिलेश शुक्ला एवं जिले के समस्त थाना/चौकी
प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें