डीपीएस किड्स स्कूल में हुआ सेंड प्ले एक्टिविटी का आयोजन



धमतरी। डीपीएस किड्स स्कूल में सेंड एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे खुले मन से  रेत में खेलते हुए नजर आए ।इन दिनों बढ़ते गैजेट के इस्तेमाल की वजह से पढ़ाई के बाद बच्चे घर में गेम खेलते नजर आते हैं ।लेकिन एक शोध की मानें तो बच्चों का घर से बाहर खेलना बहुत जरूरी है ।
 
ऑनलाइन गेम कंप्यूटर और टीवी के इस युग में बच्चे घर से निकलना भूल गए हैं ।सक्रिय जीवन शैली के लिए बच्चों को प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियों में समय देना चाहिए ।इसी सिलसिले में डीपीएस किड्स में सेंड एक्टिविटी का आयोजन किया गया ।जिसके तहत उन्हें रेत में खिलाया गया। इस एक्टिविटी में डीपीएस धमतरी एवं डीपीएस किड्स के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
 
 संस्था की डायरेक्टर निधि अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के रेत में खेलने से उनकी मांसपेशियां मजबूत होती है ।इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर डीपीएस धमतरी एवं डीपीएस किड्स होते रहते हैं जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है ।इस कार्यक्रम में डीपीएस किड्स की कोऑर्डिनेटर किरण पूर्वा सहित सभी स्टाफ मौजूद थे।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने