माता एवं खुरहा चपका प्रकोप के रोकथाम करने में असफल हुआ पशु चिकित्सा विभाग

\

 

 जानवरों की हो रही है अकाल मौत 

 

गिरधर ठाकुर 
 गुरुर(बालोद )। कुछ हफ्तों से ग्राम सांगली में मवेशियों को माता एवं खुरहा चपका का प्रकोप लगातार जारी है रोजाना  इसकी संख्या में इजाफा होने लगा है मगर अभी तक पशु चिकित्सा विभाग रोकथाम करने में असफल साबित हुआ है ।जिसके कारण अनेकों पशुधन को अकाल मौत का शिकार होना पड़ रहा है इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी विकासखंड गुरुर बीके विश्वकर्मा ने बताया की वायरस का सैंपल रायपुर भेज दिया गया है साथ ही एंटीबायोटिक दवाई भी दिया जा रहा है। अन्य जगहों की तरह यहां भी शीघ्र शिविर लगाकर इलाज किया जाएगा ।स्टाफ की कमी एवं गांवों की संख्या अधिक होने के कारण ज्यादा मात्रा में शिविर लगाने में असमर्थ है। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने