राजपुर में भाजपा की लीला बाई यादव उपसरपंच निर्वाचित हुईं


पवन कुमार निषाद
मगरलोड (धमतरी )।ग्राम पंचायत राजपुर में उपसरपंच का चुनाव शान्तिपूर्ण रहा।ग्राम पंचायत के 13 वार्डों में से भाजपा समर्थित पंच 7 और कांग्रेस समर्थित 6 पंच निर्वाचित होकर आये थे । सरपंच पद पर भाजपा का कब्जा था।  सरपंच सहित कुल 14 मत था ।  24 फरवरी को पंचायत भवन में पीठासीन अधिकारी कुलेश्वर कंवर ने उपसरपंच मतदान की प्रकिया करवाया। उपसरपंच पद के लिये दो उम्मीदवार  जिसमें भाजपा पार्टी से लीला बाई यादव  और कांग्रेस पार्टी से फूलजी सिन्हा ने नामांकन पत्र भरा था। भाजपा समर्थित उम्मीदवार लीला बाई यादव  2 वोट से विजयी हुई ।  लीला बाई यादव को 8 मत और फूलजी सिन्हा को 6 मत मिला । 
 
ग्राम पंचायत राजपुर में सरपंच व उपसरपंच पद पर भाजपा पार्टी का कब्जा हुआ । जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल व मिठाई खिलाकर बधाई दी ।इस दौरान विजय यदु अध्यक्ष भाजपा मडंल मगरलोड ,देवलाल कंवर , नन्दलाल निषाद, राजू निषाद, जगेश्वर सिन्हा, धनेश यादव, लेखराम ध्रुव , फग्गू राम यादव,केदार साहू , शेषनारायण ध्रुव,जयराम सिन्हा, सरपंच प्रीत उमराव कंवर , पंचगण हेमलता कंवर, कीर्ति सिन्हा, संतोष पटेल, हेमंत ध्रुव, चंपा बाई यादव, शांति ध्रुव समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

राजपुर में सन 1977 से लेकर अब तक सरपंच व उपसरपंच पद पर भाजपा के कब्जे में रहा.... विजय यदु
विजय यदु ने बताया कि ग्राम पंचायत  राजपुर में पंचायत चुनाव सन 1977 से लेकर अब तक सरपंच व उपसरपंच पद पर भाजपा का कब्जा रहा । ग्राम में  भाजपा पार्टी की नींव स्वर्गीय गंभीर यदु व स्वर्गीय नकुल कंवर ने रखा था । इन दोनों के मार्गदर्शन में आज भी गांव में भाजपा पार्टी एकजुटता से  पंचायत चुनाव लड़ते है और जीत हासिल प्राप्त करते है । ग्राम पंचायत में पक्ष -विपक्ष  दोनों मिलकर  गांव के विकास पर काम करते है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने