VDO:मकई व रमसगरी तालाब में बड़े शहरों की तर्ज पर बनाये जायेंगे चौपाटी


कलेक्टर ने तालाब क्षेत्रों का निरीक्षण कर निगमायुक्त को दिए निर्देश


धमतरी। शहर में लंबे समय से चौपाटी की मांग उठ रही है वह शायद अब पूरी होने वाली है। चौपाटी बन जाने से लोगों को एक व्यवस्थित जगह पर शहर के लजीज व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा ।अभी शहर के मकई चौक एवं अन्य स्थानों पर ठेले लगते है।

कलेक्टर रजत बंसल ने  शहर के मकई तालाब व रमसगरी तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने इन दोनों तालाबों में बड़े शहरों की तर्ज पर चैपाटी विकसित करने के निर्देश नगर निगम के आयुक्त आशीष टिकरिहा को दिए। इन दोनों तालाबों व पार्कों के सामने फुटपाथ पर पसरा लगाने वाले वेंडरों के चलते कई बार यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, इसे दृष्टिगत करते हुए कलेक्टर ने ऐसे ठेले, खोमचे व पसरा व्यवसायियों का सर्वे करने तथा उन्हें वेंडर पाॅलिसी के तहत नगरीय प्रशासन के द्वारा लायसेंस प्रदान कर उन्हें व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

इससे न सिर्फ इन तालाबों के किनारे यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि आम नागरिकों को भी सुव्यवस्थित ढंग से सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी। उन्होंने इसका सर्वे करके शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश नगर निगम के आयुक्त को दिए। इस अवसर पर एसपी श्री बीपी राजभानू, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी मौजूद थीं।
बाइट -रजत बंसल कलेक्टर धमतरी

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने