कोरोना अलर्ट:: धमतरी जेल से 5 बंदियों को किया गया रिहा



धमतरी।कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए धमतरी जिला जेल से पांच विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है ।देश और दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन के जेल विभाग द्वारा सभी जेल अधीक्षकों को आदेश जारी किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी यदि जिन्हें किसी मामले में अधिकतम 7 साल की सजा हुई है या हो सकती है उन्हें कुछ शर्तों के साथ जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा करने का निर्णय लिया गया। 

छत्तीसगढ़ शासन के अतिरिक्त महानिदेशक संजय पिल्ले के आदेशानुसार धमतरी जेल से 5 बंदियों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिहा किया गया ।जिसमें सोरिद निवासी दिनेश, रामसागर पारा निवासी धनेश उर्फ बढ़ावा, बांसपारा निवासी आकाश यादव,दहदहा निवासी लिकेश्वरऔर उमरगांव निवासी राम कुमार शामिल है। जेल अधीक्षक एचएल गायकवाड ने बताया कि धमतरी जेल में 141 बंदी ,कैदी है ,जेल प्रशासन के निर्देश पर 5 बंदियों को रिहा किया गया है जिन्हें 1 मई को पुनः न्यायालय के सामने पेश होना है।इसके अलावा 5 लोगों का और रिहा करने नाम कलेक्टर के पास और भेजा गया है पास होते ही उन्हें भी रिहा किया जायेगा ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने