मगरलोड प्रेस के सवांददाताओ ने लोगों से 21 दिनों तक घरों में रहने की अपील की , जागरूक रहे, सुरक्षित रहे




मगरलोड ।।  कोरोना वायरस को लेकर जहां दुनियाभर के लोग डरे, सहमें हैं। इससे प्रभावितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों का बंद का आह्वान किया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ऐहतियात के तौर पर सबको घरों में रहने की अपील की है। साथ ही आवश्यक जरूरी सेवाओं को बंद से अलग रखा गया है। 

जिले में लोगों के द्वारा जागरूकता के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मगरलोड  प्रेस के सवांददाताओ  ने ब्लाक के सभी क्षेत्रवासियों  से आह्वान किया है कि लोग अपने घरों में रहें आवश्यक कार्य के चलते बाहर निकलने पर सोशल डिसटेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखें। 

 मगरलोड के सवांददाता सुरेश साहू , पवन कुमार निषाद, गेवेंद्र साहू , नीलम साहू , ज्ञानदेव साहू , छत्रपाल साहू, टीएल सिन्हा, किशन विश्वकर्मा,गोविंद साहू, राजेन्द्र साहू, डुमेश सोनी  ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि राज्य सरकार आम से खास सभी की जरूरत की चीजों का पूरा ध्यान रख रही है। आप सब भी थोड़ा सयंम बरते ताकि इस परेशानी की घड़ी से निकल सकें।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने