चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति के लिए चयन समिति गठित, एक अप्रैल से वॉक इन इंटरव्यू


 कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण के मद्देनजर

धमतरी । जिले में कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण के लिए जिला चिकित्सालय में आठ चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा चयन समिति गठित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि जिले में आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय मानव संसाधन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति को अस्थाई नियुक्ति के लिए प्रत्यायोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 3 माह के लिए 5 चिकित्सक एवं तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की अस्थाई संविदा नियुक्ति वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जानी है। इसके लिए चयन समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति द्वारा चयन के लिए एक अप्रैल से वाक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
 
        प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी  नम्रता गांधी समिति की अध्यक्ष होंगी। जबकि अन्य सदस्य के तौर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ एम एस मूर्ति, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉक्टर पी सी ठाकुर और नोडल अधिकारी आईडीएसपी डॉ. विजय फूलमाली को सम्मिलित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वॉक इन इंटरव्यू प्रतिदिन दिनांक 1 अप्रैल से सुबह 11:00 बजे से संयुक्त कलेक्टर धमतरी के कक्ष में आयोजित किया जाएगा। वाक इन इंटरव्यू में एम बी बी एस, पी जी उत्तीर्ण नए चिकित्सक, शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त चिकित्सक, चिकित्सा विशेषज्ञ निजी चिकित्सक एवं विशेषज्ञ भाग ले सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने