कोरोना अलर्ट : धमतरी और कुरूद में दुकानदारों पर हुई कार्यवाही


अधिक कीमत पर खाद्य सामग्री बेचने पर हुआ जुर्माना 


भूपेंद्र साहू 
धमतरी।कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए समुचित सुरक्षात्मक उपायों का पालन करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ।इसी सिलसिले में बुधवार को धमतरी के किराना दुकान ,एक मेडिकल स्टोर और कुरूद के दो डेली नीड्स दुकान पर कार्रवाई हुई ।
 कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में संचालित किराना दुकानों में आवश्यक वस्तुओं का मूल्य नियंत्रण मुनाफाखोरी को रोकने एवं किराना दुकानदारों को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए समुचित सुरक्षात्मक उपायों का पालन कराने के लिए गठित दल द्वारा किराना दुकानों की जांच की गई। जांच दल में खाद्य, नापतोल,नगर निगम ,खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी शामिल हैं ।जिनके द्वारा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 12 किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया ।

इसमें से देवांश किराना दुकान कर्मा चौक ,कान्हा किराना दुकान कर्मा चौक, रामू नाग किराना दुकान लालबग़ीचा,दिलीप किराना हटकेशर,नंदनी किराना स्टोर रामबाग और मयंक किराना कर्मा चौक धमतरी के दुकानों में आलू, प्याज ,शक्कर एवं आवश्यक खाद्य सामग्री का अधिक मूल्य पर विक्रय किए जाने के कारण खाद्य औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारी द्वारा शहर के एक मेडिकल स्टोर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 3000 जुर्माना कर कुल 14000 रु वसूली की कार्यवाही की गई ।सभी दुकानदारों को सही मूल्य पर सामग्री विक्रय करने और उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए दैनिक उपभोग की वस्तुओं का मूल्य प्रदर्शित करने के लिए समझाइश दी गई 

इसी तरह कुरूद में भी धारा 144 के उलंघन के मामले में एसडीएम योगिता देवांगन द्वारा अमित डेली नीड्स पर 1हजार और विश्वजीत डेली नीड्स पर 2 हजार का जुर्माना लगाया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने