कोरोना से लड़ाई के लिये जनता कर्फ्यु में हम सब साथ संयम से खडें हो -रंजना साहू



धमतरी।विधायक रंजना साहू ने विश्व स्तर पर मानव जीवन पर संकट के रू प में चुनौती दे रहे है कोरोना माहामारी के बचाव पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा है कि हमारा क्षेत्र आम जनता के सहयोग से सुरक्षित क्षेत्र में है और इसे यथास्थान बनाये रखने के लिये इसके रोकथाम के लिये समुचित उपाय ही एकमात्र विकल्प है विधायक श्रीमती साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के विरूद्व जो जंग झेड़ी है उसमें सहभागीता प्रदान करना प्रत्येक भारतीय नागरीक का धर्म है उन्होने आगे कहा है कि 22 मार्च दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वाहन पर सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यु  का पालन करते हुये अपने संयम का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करके कोरोना के विरूद्व लड़ाई में पुरा देश एक साथ खड़ा हो उसमें धमतरी क्षेत्र की भी जनता की सहभागीता भी बड़ चड़कर हो इसके लिये आम जनता से आगे आने का आह्वान विधायक रंजना साहू ने इस विज्ञप्ति .के माध्यम से किया है , उन्होने आगे जनता से कहा है कि वैश्विक समस्या होने के कारण अभी उपचार के वैक्शिन .व दवाई उपलब्ध हो जाना संभव नही है , अतः विधायक रंजना साहू ने आह्वान किया है कि भीड़ भाड़ क्षेत्र से अपने आप को दुरी बनाकर रखे मुह में मास्क का उपयोग करे, साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखे सार्वजनिक समारोह में भाग न ले अत्यावश्यक कार्य को छोड़कर घर से बाहर न निकले।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने