देहाड़ी मजदूरों की समस्या को देखते हुए जनप्रतिनिधियों की मदद

 

 
धमतरी ।कोरोना वायरस का  जहां पूरे  विश्व में सक्रमण है जिसे वैश्विक महामारी घोषित किया गया है।  ऐसे में हमारे देश में भी 21  मार्च से 14  अप्रैल तक लाकडाउन घोषित किया है। लाकडाउन में जहा लोगो को घरो से निकलने  में मनाही है वैसे में रोज खाने कमाने वाले परिवार के साथ रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कमी पडने लगी है ।  जैसे जैसे लाकडाउन का समय बढते जा रहा है इनकी तकलीफे और बढ़ते जा रही है।ऐसे ही कुछ  देहाडी मजदूरी करने वाला परिवार देवार डेरा व वार्ड क्रमांक 15 में निवासरत है। जो रोज कमाकर दैनिक उपयोग की वस्तुयें खरीदते है।उन्हें  भुसरेंगा के उन्नत कृषक हर्ष वर्धन चंद्राकर, वार्ड पार्षद मनीष साहू, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद साहू, देवव्रत साहू, डुमेश साहू ,पार्षद प्रतिनिधि बंसत साहू के सहयोग से  उन परिवार की समस्याओं को देखते हूये सब्जी वितरण किया है।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने