महाविद्यालय के लेटर पैड में कूट रचित कर फैलाई अफवाह,अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज


भूपेंद्र साहू
धमतरी ।पीजी कॉलेज के लेटर पैड में कूट रचित कर परीक्षा संबंधी अफवाह फैलाने के मामले में थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है ।पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर चौबे ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कॉलेज के कर्मचारी भूपेंद्र साहू को कालेज की एक छात्रा से लेटर टाइप किया हुआ पत्र प्राप्त हुआ जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से अपील की गई है कि जिस विद्यार्थियों को पेपर दिलाना है वह दिलाने आ सकता है उसके लिए किसी भी तरह का कर्फ्यू लागू नहीं होगा। जो पेपर दिलाएगा उसका पेपर अच्छे से चेक किया जाएगा और जो बाद में दिलाएंगे उनका रिजल्ट लेट से आएगा ।इस तरह से कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उक्त आशय का झूठा दस्तावेज कर उसे कालेज के छात्र-छात्राओं एवं कालेज प्रशासन को भ्रमित एवं धोखा देने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर लेटर पैड का दुरुपयोग करते हुए उनकी व्यक्तिगत ख्याति को क्षति पहुंचाई है । प्राचार्य के आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 468,469और आईटी एक्ट की धारा 66 D के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु  के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर  के द्वारा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु धारा 144 लागू होना तथा उच्च शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की वार्षिक परीक्षा 2020 दिनांक 15 अप्रैल 2020 तक स्थगित किए जाने एवं परीक्षा की आगामी तिथि विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट www.prsu.ac.in अपलोड जानकारी को सही मानते हुए सोशल मीडिया के इस प्रकार के किसी भी सूचना या अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने