शहर के एक व्यापारी द्वारा अवैध खोमचा का संचालन, संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई




धमतरी  ।नोवल कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर मदिरा दुकानों के आसपास संचालित अवैध खोमचों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल ने बताया कि इसी तारतम्य में स्थानीय बस स्टैंड धमतरी के पीछे स्थित शराब दुकान के करीब शहर के एक व्यापारी द्वारा खोमचा चलाये जाने के संबंध में मिली शिकायत के आधार पर राजस्व, आबकारी, नगर निगम तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गयी।

  मिठाई फैक्टरी के सामने सड़क किनारे अवैध शराब पीते हुए पाए जाने पर आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के तहत छह व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। मदिरापान की सुविधा हेतु अवैध रूप से रखे गए लगभग 15 स्टील बेंच को नगर निगम अमला  द्वारा जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम धमतरी  मनीष मिश्रा सहित आबकारी, नगर निगम और पुलिस के अधिकारी और मैदानीअमला उपस्थित रहा ।सवाल यह है कि क्या उस व्यापारी पर कार्यवाही हुई है ?

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने