निषाद समाज का युवक- युवती परिचय सम्मेलन सफल,300 युवाओं ने जीवनसाथी के लिए परिचय दिया

 



धमतरी।निषाद समाज का जिला स्तरीय युवक -युवती परिचय सम्मेलन रविवार को जिला निषाद समाज छात्रावास भवन दानीटोला धमतरी में हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्रीरामचन्द्र माता सीता, व लक्ष्मण एवं भक्त गुहा निषाद राज के छाया चित्र में पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि विधायक रंजना साहू थी। अध्यक्षता मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रांताध्यक्ष आनंद राम निषाद ,पूर्व प्रांताध्यक्ष सुखदेव निषाद , नेहरू राम,पूर्व जिलाध्यक्ष  केआर महेन्द्र ,जनपद उपाध्यक्ष  अवनेंद्र साहू  ,दानीटोला वार्ड पार्षद अजय देशलहरे थे।

विधायक रंजना साहू ने कहा कि भक्त गुहा निषाद राज केंवट ने  भगवान श्रीराम को गंगा पार कराई थी। भक्त गुहा निषाद राज केंवट प्रथम जन्म में भगवान श्रीराम के चरण स्पर्श नहीं कर पाए थी।दूसरे जन्म में उनको भगवान श्रीराम के चरण स्पर्श करने सौभाग्य प्राप्ति हुई।दोनों में अटूट मित्रता थी।उन्होंने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ेगा जब समाज की महिलाएं शिक्षित होंगी।हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगी।परिचय सम्मेलन  बहुत ही सराहनीय है। 


एमआर निषाद ने कहा युवक युवती परिचय सम्मेलन से वर -वधु ढूढ़ने का आसानी व खर्च की बचत होता है। वर्तमान में समाज की महिलाएं भी जनप्रतिनिधि निर्वाचित हो रही है ।निषाद समाज भी सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है ।समाज मे संगठन को मजबूत रखना जरूरी है। प्रांताध्यक्ष आनंद राम निषाद ने कहा कि हम सब निषाद राज केंवट के वंशज है।समाज मे जो भी समस्याएं आएगा उसे सब मिलकर दूर करेंगे। 


जिलाध्यक्ष चंदूलाल निषाद ने कहा कि निषाद समाज को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण ,पाली ,व क्षेत्रीय पदाधिकारियों को साथ लेकर चलना है। जिले के लिए गौरव की बात है कि यह परिचय सम्मेलन प्रथम बार है । प्रदेश महिला निषाद समाज अध्यक्ष प्रेमलता निषाद ,अंजोर राम निषाद ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन में युवक- युवतियों ने जीवनसाथी की तलाश में अपना परिचय दिया। परिचय सम्मेलन में लगभग 300 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था ।मंच पर आकर सभी ने परिचय दिया। 


कार्यक्रम में धमतरी जिले के अलावा बालोद, दुर्ग, कांकेर जिले से समाजजन पहुँचे थे। जिसमें युवतियों की संख्या ज्यादा रही।मंच संचालन फागू राम निषाद दरगहन ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चन्दूलाल निषाद, उपाध्यक्ष हरक राम निषाद, तामेश्वर निषाद, महासचिव नारायण निषाद, सचिव डॉ सुनील निषाद,कोषाध्यक्ष खुमान निषाद, अंकेक्षक नरेश निषाद,जिला प्रभारी धनुष राम निषाद,मीडिया प्रभारी कृष्णा निषाद,सरंक्षक भोलाराम निषाद, मनोहर निषाद, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश निषाद, युवा प्रकोष्ठ सचिव संतोष चंदन,कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंभू राम निषाद, कर्मचारी प्रकोष्ठ सचिव मेखू राम निषाद,कोषाध्यक्ष सोहन निषाद, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतरी निषाद, सचिव संतोषी निषाद, डोगापथरा देवपुर पाली परिक्षेत्र अध्यक्ष फगनू राम निषाद, सिहावा परिक्षेत्र अध्यक्ष अंजोर राम निषाद,परखंदा परिक्षेत्र अध्यक्ष अर्जुन राम निषाद,नारी परिक्षेत्र अध्यक्ष दुकलहाराम निषाद,बड़ेनी परिक्षेत्र अध्यक्ष जोहत राम निषाद,करेली बड़ी परिक्षेत्र अध्यक्ष ढ़ेलू राम निषाद,भोथीडीह परिक्षेत्र अध्यक्ष नानक राम निषाद,ठेकला परिक्षेत्र अध्यक्ष हेमलाल निषाद, गिरौद परिक्षेत्र अध्यक्ष पवन निषाद,अंगारमोती परिक्षेत्र अध्यक्ष लीला राम निषाद, मुरूमसिल्ली परिक्षेत्र अध्यक्ष शिशुपाल निषाद, तिर्रा परिक्षेत्र अध्यक्ष कामता प्रसाद निषाद, रामपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश निषाद, सिलतरा परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित निषाद,केशव निषाद,पवन निषाद राजपुर, राजेन्द्र निषाद, सुरेश निषाद, जीवराखन निषाद,गौतम निषाद,शिवशंकर निषाद,नोरेन्द्र निषाद सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।


विधायक से मांग 

समाज के लोगों ने विधायक रंजना साहू से जिला निषाद समाज सामुदायिक भवन की मांग की ।जिस पर विधायक ने भवन के लिए आश्वासन दिया।

एमआर निषाद से मांग

छग सरकार द्वारा मछुआ नीति में संसोधन किया जा रहा है वह मछुआरा के हित मे बनाये जाय

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने