घर से नहीं निकलने, एक नगर निगम की पहल
भूपेंद्र साहू
धमतरी
।जिला और शहर को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार जिला
प्रशासन, पुलिस,स्वास्थ्य, निगम एवं अन्य विभागों के द्वारा लगातार प्रयास
किए जा रहे हैं ।इसी कड़ी में कलेक्टर रजत बंसल के दिशा निर्देश पर नगर
निगम द्वारा एक पहल और की गई है जिसमें आप घर बैठे किराना सामान का आर्डर
कर सकते हैं ।जिसे नगर निगम के कर्मचारी आप तक उसे पहुंचा देंगे ।आयुक्त
आशीष टिकरिहा ने बताया कि निगम क्षेत्र वासी ''7470739265'' इस मोबाइल नंबर पर काल कर या वाट्सएप पर सुबह
8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लोग ऑर्डर कर सकते हैं। 2:00 बजे तक ऑर्डर
देने पर उसी दिन सामान की डिलीवरी उनके घर तक हो जाएगी ।2:00 बजे के बाद
आर्डर देने पर दूसरे दिन समान पहुंचाया जाएगा ।इसमें जिस दुकान से खरीदा
जाएगा वहां से बिल लिया जाएगा और उसे ग्राहक तक पहुंचने के बाद उससे पैसा
ले लिया जाएगा ।कोशिश यह रहेगी कि उसी क्षेत्र के दुकान से खरीद कर उसको
माल उपलब्ध कराएं। जैसे-जैसे यह कार्य आगे बढ़ेगी जो कमियां होगी उसे फिर
पूरा किया जाएगा। हमारी मंशा है कि लोग घर से ना निकले जितनी सुविधा होगी
हम देने की कोशिश करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें