VDO:सोच बदलो जिंदगी खुद बदल जाएगी,कबीर सत्संग मेला एवं युवोदय कार्यक्रम का समापन


 
भूपेंद्र साहू 
धमतरी lसंत कबीर सेवा संस्थान देवपुर एवं  जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित कबीर सत्संग मेला एवं युवोदय कार्यक्रम का समापन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया गया l
कबीर विचार गोष्ठी कबीर व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान मुख्य वक्ता संत गुरु भूषण साहब ने कहा कबीर मानवतावादी चिंतक थे जिन्होंने सभी को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य  किया, नारी पुरुष की समानता, शास्त्र पढ़ने का अधिकार, जाती पाती भेदभाव छुआछूत को समाप्त कर प्रेम का संदेश दिए और ईश्वर अल्लाह खुदा गाड परमात्मा को बाहर ना ढूंढे बल्कि अपने हृदय में ज्ञान की आंख से झांक कर देखें साथ ही संत श्री ने  सुखद परिवारिक जीवन जीवन, प्रबंधन तनाव मुक्त जीवन पर विचार दिए
 संस्थान संरक्षक संत रविकर साहब ने कहां  सोच बदलो- जिंदगी बदल जाएगी l जीवन को बदलना है तो अपने सोच में बदलाव लाना होगा हम सब कर सकते हैं यह विश्वास रखना होगा, एक दिन सफलता हमारे कदमों में होगी lहम काम करते हैं खाने के लिए, खाते हैं जीने के लिए,  लेकिन जीना क्यों है पता नहीं होता,  इसलिए जीवन में दुख है  बिना मंजिल के हम सफर कर रहे हैं  इसलिए  परिवार में कलह है l
 
संरक्षक संत ने लोगों को हर कदम खुशियों की ओर....
युवोदय कार्यक्रम एवं कबीर सत्संग मेला में स्वास्थ्य जागरूकता, नशा निषेध,ध्यान योग विचार, सामाजिक कुरीतियों से जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता, रक्तदान देहदान नेत्रदान एवं लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा कियाl इस कार्यक्रम को समर्थन देने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया उपस्थित संत अधिकारी जनप्रतिनिधि  गणमान्य लोगों ने हस्ताक्षर किया l साथ ही सहभागिता निभाने जिला प्रशासन कलेक्टर, जिला सीईओ, जनपद सीईओ समस्त अधिकारी कर्मचारी गण, पत्रकार, स्कूल कॉलेज के बच्चे, महिला समूह बिहान, महिला कमांडो, ग्राम पंचायत, मेला समिति एवं  दानीयो का कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया l
 
संत कोमल साहब, संत  घनश्याम साहेब,संत  हरेंद्र साहब, संत राधेश्याम साहेब, साध्वी सुमेधा, साध्वी सुमन, साध्वी राधा, रचना ने भी सभा को संबोधित कियाl संत  शोध कर साहब, रामशरण साहेब, भावकर साहेब, चिरंजीव साहब, सीमा साध्वी, भागवती साहेब सहित बहुत सारे साधु संत इस आयोजन में भाग लिए
कार्यक्रम में द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सीईओ  अमित दुबे जी ने युवोदय कार्यक्रम एवं कबीर सत्संग मेला में लोगों को कहा की यह कार्यक्रम या यह अभियान केवल किसी एक का नहीं हम सबका है हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे अपने जीवन का परिवार का समाज का विकास संपन्नता और विशेषताओं को उभारे हर व्यक्ति के अंदर कुछ ना कुछ विशेषताएं होती है उनका सहयोग प्रदान करें उसी के लिए ही यह तय कार्यक्रम प्लान किया गया हैजिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर, ग्राम सरपंच  चेतन यदु उपसरपंच,पन्ना साहू एवं समस्त ग्राम वासियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति और सहयोग प्रदान किया lसंस्थान के अध्यक्ष रेमन दास ने लोगों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया किया
इस अभियान में 40 लोगों ने देहदान और नेत्रदान किया संस्थान द्वारा उन लोगों को सम्मान पत्र एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया  lसंस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 75 लोगों को नेत्र जांच 5 मोतियाबिंद ऑपरेशन 38 चश्मा जांच अन्य 32 साथ ही डायबिटीज हाइपरटेंशन एवं अन्य जनरल बीमारियों का ढाई सौ लोगों का जांच और इलाज किया गया कुल 500 लोगों ने शिविर में लाभ लिया lनेत्र सहायक गुरु शरण साहू ने नेत्र जांच नेत्रदान देहदान के संदर्भ में जानकारी दिए l
बाईट - संत रविकर साहब,संस्थान संरक्षक,देवपुर 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने