स्वास्थ्यगत सुविधा के विस्तारके लिए विधायक ने स्वीकृत किये 10 लाख


धमतरी- विधायक रँजना डीपेंद्र साहू ने विधानसभा क्षेत्र धमतरी के स्वास्थ्यगत सुविधाओं को विस्तार तथा मजबूती देने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि से 10 लाख की राशि विभिन्न उपकरण तथा सुरक्षात्मक सामग्री की खरीदी हेतु स्वीकृति प्रदान करने के लिए जिलाधीश को पत्र प्रेषित किया है । गौरतलब है कि वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार के सभी तंत्र जद्दोजहद कर रहे है ,जिसके तहत विधायक रँजना साहू भी निरन्तर आम जनमानस को किसी प्रकार से परेशानी न हो उसके लिए सतत संपर्क बनाए हुए है इसी के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोरोना से निपटने के लिए शासकीय जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को विभिन्न सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया था जिस पर विधायक ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अविलम्ब उपकरण व सामग्री खरीदी हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को दिए है ।
 
  विधायक श्रीमती साहू ने कहाँ है कि आज संकट के समय मे देश के  व भारत माता के प्रति जनधर्म का निर्वहन करना प्रथम नैतिक कर्तव्य है उसके बाद दल ,राजनैतिक विचारधारा व अन्य चीजें आती है । उन्होनें आगे आशस्त किया है कि सभी सामाजिक संस्था ,ट्रस्ट,जनप्रतिनिधि, आम जनता जो सक्षम है वे सभी प्रधानमंत्री केयर फण्ड सहित में आर्थिक सहयोग राशि देकर प्रधानमंत्री मोदी जी के कोरोना महामारी के समूल विनास हेतु लोकहित कारी यज्ञ में अपनी आहुति देने का पुण्य कार्य कर रही है ।साथ अन्य सेवा कार्य मे लगे हुये है सभी बधाई के पात्र है ।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने