ऑनलाईन बटंची मंगाने वालों के खिलाफ धमतरी पुलिस का विशेष अभियान: 150 चाकू, बटंची, छुरी बरामद

 


सायबर सेल तकनीकी ने  चाकू,बटची, छुरी को जप्त किया गया

 धमतरी। धारदार हथियार चाकू बटंची लेकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब साइबर सेल ने एक मुहिम चलाकर ऑनलाइन चाकू, बटंची मंगाने वालों के घर दबिश देकर 150 चाकू जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। सभी को पहली बार में समझाईश दी गई है दोबारा पाए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी की जाएगी।

जिले के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रार्न्तगत ऑनलाईन शॉपिंग साइट से आपत्तिजनक चाकू ,बटची मंगाए जा रहे है, जिससे  अपराध घटित करने में एवं अनेक प्रकार के अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाये बनी रहती है। जिसके रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल एवं नोडल अधिकारी अभिषेक केशरी के निर्देशन में ऑनलाईन शॉपिंग साईट से वर्ष 2021 एवं जून 2022 तक की अवधि में ऑनलाईन चाकू (बटंची) खरीदी करने वाले व्यक्तियों की सूची मंगाई जो जिला धमतरी के व्यक्तियों द्वारा मंगाये गये 150 नग चाकू बरामद किया गया है। जिसमें पेन चाकू, पेपर चाकू, कमांडो चाकू सहित अन्य प्रकार के चाकू शामिल है।अवैध रूप ऑन लाईन शॉपिंग साईट जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर धमतरी पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।

संपूर्ण तस्दीकी कार्यवाही में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे, सउनि अनिल यदु आरक्षक कमल जोशी, धीरज डडसेना, आनंद कटकवार, कृष्णा पाटिल, झमेल सिंह राजपूत, सितलेश पटेल शामिल रहे।



लोगों तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

 अधिकारियों ने बताया कि यह ढाई महीने का अथक प्रयास था। जिससे 2 पार्ट में पूरा किया गया। सबसे पहले सीधे कंपनी से संपर्क कर धमतरी जिले में ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों की लिस्ट ली गई। फिर कुरियर वालों से संपर्क किया, उसके बाद जिन्होंने मंगाया है उनके घर पहुंचे।कई लोगों के मोबाइल नंबर बंद पाए गए कुछ लोग दूसरों के आईडी से मंगाए थे इसलिए उन तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। पहुंचने पर कुछ लोगों ने सीधा मना कर दिया लेकिन सख्ती बरतने पर आखिरकार उन्होंने अपना चाकू पुलिस को सौंप दिया।


ज्यादातर नाबालिग पाए गए

बताया गया कि चाकू मंगाने वालों में ज्यादातर नाबालिग थे। इसके अलावा कुछ पूर्व अपराधी किस्म के युवक भी थे। कुछ लोगों ने शौकिया तौर पर भी मंगाया था। इसमें से ज्यादातर दूसरों के नाम से मंगाते थे। पहली बार में समझाइश दी गई है दूसरी बार में अब कार्रवाई की जाएगी।

एसपी की अपील: युवा वर्ग सही रास्ते पर चलें

एसपी ने आम जनता से अपील की  है कि वे ऑन लाईन शॉपिंग साईट्स से बंटची धारदार व घातक चाकू / गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों से संबंध में जानकारी देकर धमतरी पुलिस का सहयोग करे, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके। धमतरी पुलिस द्वारा धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शौकिया तौर पर कुछ युवक चाकू रखते हैं और जोश में होश खो बैठते हैं जिसका अंजाम बुरा होता है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने