बीड़ी, सिगरेट, गुटखा बेचने वाले दुकानदार सहित अन्य पर 29000 का लगा जुर्माना




नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संयुक्त दल ने की कार्यवाही




 भूपेंद्र साहू 
धमतरी।लॉक डाउन  के दौरान लागू किए गए नियमों का उल्लंघन करने पर शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही की गई। इसमें बीड़ी सिगरेट गुटखा बेचने वाले दुकानदार सहित अन्य पर 29000 रु जुर्माना वसूला गया। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार किराना दुकानों में आवश्यक वस्तुओं का मूल्य नियंत्रण मुनाफाखोरी रोकने एवं  किराना दुकानदारों को वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समुचित सुरक्षात्मक उपायों का पालन करने के लिए दल गठित किया गया है ।शुक्रवार को राजस्व खाद्य नापतोल नगर निगम मंडी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने शिकायत मिलने पर 15 किराना दुकानों में निरीक्षण किया ।

जिसमें अबरार अली अबिद अली किराना दुकान इतवारी बाजार, हेमल प्रोविजन दुकान सुंदर गंज के किराना दुकानों में आलू प्याज दाल एवं आवश्यक खाद्य सामग्री का अधिक मूल्य पर विक्रय किए जाने के कारण प्रकरण दर्ज कर 13500 रु का जुर्माना लगाया गया ।इसी तरह नेहाल डेली निड्स हटकेशर के विक्रेता द्वारा सोशल के नियमों का पालन नहीं करने पर 500रु, महेश किराना दुकान रत्नाबांधा चौक में गुटखा बीड़ी सिगरेट करते पाए जाने पर 15000रु जुर्माना ठोका गया ।कुल 29000 रु की वसूली की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार श्री डाहरे,नापतोल निरीक्षक कमल जैन ,सहायक खाद्य निरीक्षक टीएस अत्री,नरेश पिपरे, एडीसी मीनाक्षी वैष्णव,आरआई निखिल चन्द्राकर, योगेश निषाद आदि मौजूद थे। आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने