पवन निषाद
 मगरलोड
 (धमतरी)। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मगरलोड पुलिस अवैध शराब के खिलाफ  लगातार मुहिम चला  रही  है । 
उपनिरीक्षक सुभाष लाल ने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि 
ग्राम मडेली - बकोरी नाला में असामाजिक तत्वों द्वारा महुआ का शराब बनाने 
के लिये प्लास्टिक ड्रम में महुआ भरकर छिपाकर रखे हैं, मौके पर जाकर तस्दीक
 करने पर सूचना रेड कार्यवाही की जहाँ  दो  नग प्लास्टिक के ड्रमों में 
करीबन 200 किलो महुआ पास एवं प्लास्टिक ड्रमों को मौके पर ही नष्ट किया 
गया।
इसी तरह  मंगलवार को सूचना मिली कि  ग्राम पहंदा, और बकोरी के 
नाला में असामाजिक तत्वों द्वारा महुआ का शराब बनाने के लिये प्लास्टिक 
ड्रम में महुआ भरकर छिपाकर रखे हैं, मौके पर जाकर तस्दीक करने पर सूचना सही
 पाया गया। कुल 06 नग प्लास्टिक के ड्रमों में करीबन 300 किलो महुआ पास एवं
 प्लास्टिक ड्रमों को मौके पर ही नष्ट किया गया। इस कार्यवाही सहायक 
उपनिरीक्षक जीएस राजपूत, प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, आरक्षक बाबूलाल 
मरकाम,गनपत डिंडोलकर, सेवक रंगारी,मनोज सिन्हा, महेश साहू,खोमेंद्र भरद्वाज, महिला आरक्षक अमरलता लकड़ा सैनिक धरम निषाद ,भेषराम सिन्हा का सहयोग रहा ।



एक टिप्पणी भेजें