VDO: अपने ही खून को मौत के घाट उतारने के पहले क्यों नहीं कांपे पिता के वो हाथ




चौकी करेली बड़ी अंतर्गत ग्राम भेंड्री में हुए हत्याकांड का खुलासा,पिता गिरफ्तार




  भूपेंद्र साहू ,पवन निषाद 
मगरलोड /धमतरी।  13 साल तक जिस बेटे की जतन  की उसे ही मामूली बात पर पिता ने मौत के घाट उतर दिया ।
 धमतरी जिला के चौकी करेली बड़ी थाना मगरलोड अंतर्गत ग्राम भेंड्री के सरपंच प्रीत देवांगन ने 27अप्रेल सोमवार को प्रातः करीबन 9:00 बजे मोबाइल से सूचना दी कि भेंड्री बरदेपदर निवासी परमेश्वर साहू अपने 13 वर्षीय पुत्र सागर साहू की गला दबाकर हत्या कर दी है।सूचना पर चौकी प्रभारी करेली बड़ी उपनिरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा तत्काल अपने स्टाफ के साथ प्राप्त सूचना की तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु ग्राम भेंड्री पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन किए, जहां पर मृतक सागर साहू उम्र 13 वर्ष का शव कमरे के दीवान पलंग और दीवार के बीच कपड़े से ढका हुआ पड़ा मिला कि मौके पर प्रार्थी प्रीत देवांगन  की रिपोर्ट पर धारा 302 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त गंभीर अपराध घटित होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना करते हुए चौकी प्रभारी करेली बड़ी को उपलब्ध भौतिक साक्ष्य व परिस्थितिजन्य साक्ष्य को एकत्रित करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।  
 
कैसे दिया घटना को अंजाम
           प्रकरण की विवेचना क्रम में शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि दिनांक 26 अप्रेल रविवार को मृतक सागर साहू की मां काम पर चले जाने के बाद सुबह करीबन 7-8 बजे परमेश्वर ने पानी लाने के लिए अपने बेटे सागर को बोला तो उसके द्वारा पानी लाने से मना करने पर परमेश्वर अत्यधिक क्रोधित व आक्रोशित होकर गाली गलौज करते हुए पूरी ताकत से अपने पुत्र सागर का नाक व गला को दबा दिया जिससे, सागर के नाक से खून बहने लगा और उसकी मृत्यु हो गई।
 
 तब परमेश्वर ने रुमाल से बहते हुए खून को पोंछकर साफ किया और कोई देख ना ले इस उद्देश्य से सागर के शव को खून लगे रुमाल सहित कमरे के दीवान पलंग में छिपा दिया और शाम को पत्नी के द्वारा सागर की बारे में पूछने पर अपने दोस्त के घर जाना बताया। फिर आज सुबह पुनः अपनी पत्नी के काम में चले जाने के बाद सागर के शव को दीवान पलंग से निकालकर कमरे में ही दीवान पलंग और दीवार के बीच रखकर कपड़े से ढक दिया अपने पुत्र सागर की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को कल दिन व रात भर दीवान पलंग में छुपा कर रखने के आत्मग्लानिवश उक्त घटना की जानकारी सरपंच को देकर वहां से भाग गया।
 
प्रकरण के विवेचना क्रम में आरोपी परमेश्वर साहू को घेराबंदी कर ग्राम परेवाडीह से पकड़कर अभिरक्षा में लेकर मेमोरेंडम कथन के आधार पर दीवान पलंग के अंदर से खून लगा हुआ रूमाल को निकालकर उसके द्वारा पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा आरोपी द्वारा अपने पुत्र की हत्या कर खून से सने रुमाल को छुपाकर साक्ष्य विलोपित करना पाए जाने से प्रकरण में धारा 201 भादवि जोड़ी जाकर आरोपी परमेश्वर साहू पिता मोतीलाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी बरदेपारा भेंड्री चौकी करेली बड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
बाईट -मनीषा ठाकुर एएसपी धमतरी 

        
 
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने