अच्छी पहल-क्षेत्र की जनता के लिए विधायक रँजना साहू खुद ही बनाने लगी कपड़े का मास्क


विधायक की  सहजता ने लोगो को मास्क बना ,बाँटने किया प्रेरित

 

धमतरी।कोरोना वैश्विक महामारी से देश भर मे लोग संघर्ष के लिए अपना - अपना योगदान दे रहे है ,लाँकडाऊन के चलते लोग घरो मे रहकर उसका पालन करते हुए अनेक अनुकरणीय कार्य कर रहे ,जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गये है । क्षेत्र के विधायक रँजना साहू भी लगातार शहर के वार्डों तथा ग्रामीणों के बीच स्वनिर्मित कपड़ें का मास्क निरतंर वितरित करवा रही है ,जिसकी अनोखी विशेषता यह कि विधायक रँजना साहू स्वयं मास्क को बनाने के लिए सिलाई मशीन से सिलाई करने जुटी है। 
 
जिसमे उनके साथ उनके गृहग्राम की कालेज छात्राएं ,उनके रिश्तेदार ,परिजन ,समाजजन भी सहयोग के हाथ स्वस्फूर्त बढा रहे है गौरतलब है कि जिस दिन से देश मे लाँकडाऊन लागू हुआ है उस दिन से ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में हजारों की संख्या मे मास्क  निशुल्क वितरित करने का माध्यम विधायक श्रीमती साहू स्वयं बनी हुई है जिसके  सिलाई ,कटाई कर निर्माण करने के लिए  कविता,डिम्पल, सीमा साहू, मालती साहू,त्रिलोकी निषाद,श्रीमती आसोबाई,डीहू राम,गीतम साहू,रॉकेश्वरी साहू सहित विभिन्न लोग
सहयोग निशुल्क देकर सेवा कार्य मे लगे है ।
 
      विधायक श्रीमती साहू ने  बताया कि लाँकडाऊन के चलते समय का सदुपयोग करते ,संकट के इस घडी मे देश ,समाज व लोगो के जीवनउपयोगी सुरक्षा के लिए कुछ कर सके तो हमारा सार्वजनिक जीवन दूसरों के काम आ जाएगा ,ऐसे मै स्वयं अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मास्क का निर्माण करने दोपहर से शाम तक प्रायः गाँवो मे पहुंच कर विशेषकर  युवाओं के साथ जुट जाती है जिसमे लगभग 5000 मास्क निशुल्क  उपलब्ध कराया गया है ।कई लोग व समूह नाममात्र मेहनताना लेकर स्वरोजगार के लिए लगी है जिसे वे स्वयं प्रोत्साहित करने के लिए पंहुच रही है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने