थाने में दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
मगरलोड।।
पोस्ट ऑफिस से काम निपटा कर से घर वापस लौट रहे डाकपाल से मारपीट का
मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया ।
प्रार्थी कुशल कंवर पिता कल्याण कंवर ग्राम राजपुर निवासी ने बताया कि वे
डाक विभाग में शाखा मरौद में डाकपाल पर पदस्थ है। शुक्रवार को वह पोस्ट
ऑफिस से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से अपने गांव राजपुर आ रहा था । लॉक डाउन
के चलते ग्राम मोहदी के ग्रामीणों ने राजपुर मार्ग में बेरिकेटस लगाया
है । तकरीबन 3 बजे बेरिकेटस में तैनात दो लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल
गाड़ी को रोकर बहसबाजी की , तथा गाड़ी की चाबी को छीन लिया , विरोध करने पर
पीछे से डण्डा से वार की , वार करने से कुछ समय के बेहोश हो गया। होश
आने पर वह अपने जीजा के घर मोहदी गया । इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र मगरलोड में लाया गया । डण्डा से वार करने से बायां कान व चेहरे पर
चोट आई है । परिजनों के साथ थाने में पहुँच कर मारपीट का मामला दर्ज
करवाया ।
इस संबंध में
उपनिरीक्षक सुभाष लाल ने बताया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी चितरंजन
उर्फ सोनू कंवर और अजय यादव ग्राम मोहदी के खिलाफ धारा 294 ,323,34 अपराध
दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
एक टिप्पणी भेजें