जब तक पेंट से गोला बनाकर सेफ डिस्टेंस का पालन नहीं किया जाता, तब तक मेडिकल दुकान नहीं खोली जाए


कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नगरनिगम की संयुक्त टीम ने किया औचक निरीक्षण 

 

मेडिकल स्टोर संचालकों को दी गई सख्त हिदायत


धमतरी। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सेफ डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर  रजत बंसल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नगरपालिक निगम की संयुक्त टीम द्वारा आज धमतरी शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। इनमें  आरती मेडिकल स्टोर्स, मेहता मेडिकल स्टोर्स, राकेश  मेडिकल स्टोर्स, घड़ी चौक के पास स्थित नाहर मेडिकल, जैन मेडिकल और स्वास्तिक मेडिकोज तथा विंध्यवासिनी मंदिर के पास स्थित यश मेडिकल स्टोर शामिल हैं।

गौरतलब है कि आरती मेडिकल स्टोर में सेफ डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने संबंधी शिकायत मिलने पर टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उक्त मेडिकल में काफी भीड़-भाड़ पाया गया। इस पर दल द्वारा दुकान की भीड़ को कम करा मेडिकल संचालक को सेफ डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि जब तक पेंट से गोला बनाकर सेफ डिस्टेंस का पालन नहीं किया जाता है, तब तक मेडिकल दुकान नहीं खोली जाए। इसी तरह स्वास्तिक मेडिकोज और यश मेडिकल स्टोर्स संचालकों को भी सेफ डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दल द्वारा दिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक औषधि नियंत्रक मीनाक्षी वैष्णव, औषधि निरीक्षक एवं नगरपालिक निगम के अधिकारी निखील चन्द्राकर मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने