आज का प्रकाश कल के स्वस्थ्य भारत को करेगा आलौकित-रँजना साहू


धमतरी ।रविवार रात 9 बजे सभी ओर बिजली बंद करके घोर अंन्धकार मे दीया ,मोमबत्ती ,मोबाइल फ्लैश लाईट ,टार्च जलाने के जनमानस को आग्रह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है जिसे आगे बढाते हुवे विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने कहा है कि आज  आमजनता अपनी सहभागिता से जो प्रकाश धरती व आकाश मे बिखेरेंगे उससे निश्चित ही कोरोना के विरुद्ध जारी संघर्ष में कल स्वस्थ्य भारत के निर्माण में अपनी छटा बिखेरते हुवे सब को आलौकित करेगा ।
         विधायक  रँजना साहू ने आमजनमानस से निवेदन किया रविवार रात कोरोना के अंन्धकार को नष्ट कर उजाला की ओर आगे बढ़ने के लिए हम सब अपनी सभ्यता ,संस्कृति ,एवं संस्कार का अनुपालन करते हुवे मिट्टी से बने हुवे दीये का उपयोग करे ,गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश से किए गए आह्वान के बाद से विधायक रँजना साहु मिट्टी के दीया ,मोमबत्ती लोगों को उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक नागरिकों को इस पवित्र कार्य में अपनी आहुति देने के लिए प्रेरित कर रही है जिसमें गांव व शहर के अनेक वार्ड के लोग स्वस्फूर्त बढचढकर सामने आ रहे है इसी कडी मे रामसागरपारा ,बनिया पारा ,अम्बेडकर वार्ड ,ब्राह्मण पारा , बठेना वार्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड सहित विभिन्न्न वार्डो सहित ग्रामो  मे लोगों के द्वारा स्वयं मिट्टी के दीये वितरित किए गए हैं तथा रविवार रात प्रकाश फैलाने की प्रतिबद्धता प्रगट कि गई ।उक्त कार्य प्रधानमंत्री के आह्वान तथा विधायक के निवेदन पर जनप्रतिनिधि व कार्यकर्तागण अपना सहयोग प्रदान कर रहे है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने