आदिवासी अंचल सिंगपुर संकुल के शिक्षको ने घर -घर जाकर सूखा चावल व दाल का वितरण किया




पवन कुमार निषाद
मगरलोड /धमतरी।।  आदिवासी अंचल सिंगपुर संकुल के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा पहली से आठवीं तक  के छात्र- छात्राओं  को शासन की  तरफ से चावल व दाल का वितरण घर-घर  जाकर किया गया  । नोबेल कोरोना वायरस ( कोविड19) के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल लॉक डाउन की स्थिति में 14 अप्रैल 2020 तक  बंद कर  दिये है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अवकाश की अवधि में स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन दिये जाने का निर्णय लिया गया है ।यह मध्यान भोजन मार्च व अप्रैल 2020 के लिये 40 दिन का सूखा दाल व चावल प्रदाय किया गया । सिंगपुर संकुल समवन्यक कमलेश कुमार ध्रुव ने बताया कि संकुल के अंतर्गत ग्राम सिरकट्टा , मुड़केरा, सिंगपुर, कमईपुर, रावतमुड़ा, अंजोरा, गिरहोलाडीह,खड़मा, कलारबाहरा सहित कुल 9 स्कूल आते है । जिसमें प्राथमिक शाला के 302 व  माध्यमिक शाला के 256 समेत कुल 558 बच्चों को शासन के निर्देशानुसार  शिक्षको ने पिकअप , वेन, मोटरसाइकिल, सायकल आदि  साधनों से प्रत्येक छात्र छात्राओं  के घर पहुँच कर सूखा दाल व चावल जिसमें प्राथिमक शाला के छात्रों को 4 किलो चावल , 800 ग्राम दाल  और माध्यमिक शाला के छात्रों को 6  किलो चावल 1200 ग्राम दाल वितरण किया गया । जिसमें संकुल के सभी शिक्षकों का सहरानीय योगदान रहा। वही ब्लाक के अभी स्कूलों में सुखा दाल व चावल वितरण किया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने