सहायता समूह की महिलाएँ नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए आयी आगे ...

जिले के महिला स्वसहायता समूह भी  दे रही हैं सक्रिय योगदान



कोरोना वायरस कोविद-19 की रोकथाम तथा इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में युद्ध स्तर पर कवायद एवं कार्य किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में जिले के महिला स्वसहायता समूह भी अपना सक्रिय योगदान दे रही हैं...
नोवल कोरोना वायरस (covid-19) के रोकथाम हेतु सराहनीय प्रयास करते हुए टामिन साहू (सक्रिय महिला) ग्राम- जवंरगांव, संतोषी हिरवानी (कृषि मित्र) ग्राम- पोटियाडीह,  पिंगला देवांगन (पशु सखी) ग्राम- पोटियाडीह  के द्वारा कम समय में न्यूनतम दर में मास्क तैयार किया गया, जिसकी आपूर्ति जनपद पंचायत, जिला पंचायत व कलेक्ट्रेट कार्यालय- धमतरी के विभिन्न विभागों में की गई, अब तक इनके द्वारा 4050 मास्क तैयार किया गया एवं 3750 मास्क की बिक्री की जा चुकी है।
महिला समूहों के द्वारा काॅरन्टाइन सेंटर में निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रहीं जैविक सब्जियां। समूह की महिलाओं के द्वारा स्वयं की बाड़ी में जैविक तरीके से उत्पादित की गई सब्जियों की आपूर्ति जिले के काॅरन्टाइन सेंटर में मुहैया कराई जा रही है। जनपद पंचायत धमतरी के सी.ई.ओ. अमित कुमार दुबे ने बताया कि कलेक्टर  रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ.  नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में विदेशों से यात्रा के उपरांत लौटकर आने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कलेक्टोरेट के समीप स्थित लाइवलीहुड काॅलेज में स्थापित किए गए काॅरेन्टाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है, जहां पर विभिन्न विभागों के समन्वय से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में जनपद पंचायत धमतरी के ग्राम पोटियाडीह के महिला स्वसहायता समूह मां शाकम्भरी तथा ग्राम देवपुर के नवज्योति कृषक अभिरूचि स्वसहायता समूह की श्रीमती विमला साहू के द्वारा हरी सब्जी, यथा लौकी, भिण्डी, बरबट्टी टमाटर, धनिया, मिर्च, के साथ-साथ मशरूम जैसी प्रोटीन-विटामिनयुक्त सब्जियां निःशुल्क आपूर्ति कर प्रदाय की जा रही हैं।

साथ ही महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों के द्वारा ग्राम स्तर पर सहयोग जैसे- लॉकडाउन, सामाजिक दूरी (social Distancing) नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने, बाहर से आये लोगों की जानकारी एकत्रित करने, अति गरीब जरूरतमंदो के चिन्हांकन, राशन सामग्री वितरण व अति गरीब, बेसाहरा व्यक्तियों के लिए दान में दिये गये आनाज एकत्रित करने व वितरण एवं ग्राम स्तर में बनाये गये आईसोलेशन सेन्टर में रूके व्यक्तियों के लिए भोजन निर्माण व स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ अंतर्गत विकासखंड में कार्यरत बैंक सखियों के द्वारा ग्राम स्तर में बैंकिंग सुविधा प्रदान करते हुए मनरेगा मजदूरी भुगतान की राशि, पेंशन राशि व आपात कालीन स्थिति में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के माध्यम से खोले गये महिलाओं के बचत खाते में क्रेडिट किये गये राशि आहरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने