अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदारों पर की गई कार्रवाई


7800 रूपए जुर्माना  वसूला गया


धमतरी। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों का पालन कराने जिले में दल गठित किया गया है। इस दल द्वारा जिले में संचालित किराना दुकानों में आवश्यक वस्तु का मूल्य नियंत्रण, मुनाफाखोरी को रोकने इत्यादि के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को  जनपद पंचायत क्षेत्र धमतरी के कृष्णा किराना स्टोर्स भटगांव, पूर्वा किराना सोरम, देवांगन किराना स्टोर्स रूद्री और डेली नीड्स रूद्री का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उक्त किराना दुकानों में आलू, प्याज, दाल, शक्कर एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री का अधिक मूल्य पर विक्रय किए जाने की वजह से खाद्य औषधि प्रसाधन विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा 7800 रूपए जुर्माना राशि वसूली गई। इस मौके पर दल द्वारा सभी दुकानदारों को सही मूल्य पर सामग्री विक्रय करने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए दैनिक उपभोग की वस्तुओं का मूल्य प्रदर्शित करने की समझाईश दी गई। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने