VDO::जिला व पुलिस प्रशासन का अमला जब निकला मार्च पर तो बरसने लगे फूल,कहा धन्यवाद


कलेक्टर ने लोगों से और एहतियात बरतने की अपील की


भूपेंद्र साहू 
धमतरी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि धमतरी सुरक्षित रह सके।लॉक डाउन के बावजूद शहर के कुछ गली मोहल्ले में लोग झुंड बना कर बैठे हुए रहते है। जहां पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग पार्टी लगातार पहुंचकर समझाइश भी देती है।रविवार की शाम कलेक्टर रजत बंसल, एसपी बीपी राजभानु,अपर कलेक्टर दिलीपअग्रवाल खुली जीप में और जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी,एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर दोपहिया वाहन में भारी पुलिस बल गाड़ी व बाइक से शहर में मार्च निकाला। जो मकई चौक से शुरू होकर विंध्यवासिनी मंदिर होते हुए आमा तलाब रोड रिसाई पारा एवं अन्य मुख्य मार्गों से होकर वापस मकई चौक पहुंची।

 सदर बाजार मार्ग में पहुंचने पर वहां के निवासियों ने फूल से उनका स्वागत किया और पुलिस, जिला प्रशासन के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।मार्च के दौरान वार्डो में झुंड लगाकर बैठे लोगों को घर जाने हिदायत देकर कोरोना से लड़ने सहयोग की अपील करते हुए अपने साथ सबकी सुरक्षा करने अपील की गई।
बाईट -रजत बंसल, कलेक्टर धमतरी

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने