पुलिस ने बड़ी मशक्कत से पहाड़ी में मिले दोंनो शव की पहचान की
पवन कुमार निषाद
मगरलोड
 / धमतरी ।।विकासखण्ड मुख्यालय 35 किलोमीटर दूर ग्राम मोहेरा के घने जंगल 
मे युवक-युवती के फंदे पर लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी । शव सड़ने की वजह सेदुर्गन्ध आ रही थी ।दोनों शव की शिनाख्ति कर ली गई है दोनों गरियाबंद जिले के हैं ।  मोहेरा बीट के वनरक्षक मनोज कुमार गायकवाड़ व
 चौकीदार के साथ हर दिन कि तरह कक्ष क्रमांक 17 में  जंगल की सुरक्षा के 
लिए  बीट भ्रमण पर निकले थे । उन्होंने ने भ्रमण के  दौरान  तर्रा देवी 
पहाड़ी  के बीच  घने जंगल मे कुरू पेड़ पर प्रेमी जोड़ी को दुपट्टा के सहारे 
फाँसी  पर लटका हुआ देखा । वनरक्षक ने घटना की जानकारी कोटवार को दी। 
कोटवार ने इनकी सूचना थाने को दी। बताया जा रहा है कि शव सात आठ  दिन 
पुराना है। जो गल गया है। पुलिस मंगलवार को घटनास्थल  पहुँच कर शव को पेड़ से उतारा 
 मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई  । 
मृतक युवक  के पर्स में पासपोर्ट 
फोटो व दस रुपये मिला  । एसआई सुभाष लाल ने बताया कि  युवक की पहचान नारायण
 साहू पिता तुला राम साहू उम्र 20 वर्ष ग्राम बिरोडार थाना छुरा, जिला 
गरियाबंद के रूप में हुआ है। मृतक के पिता तुला राम ने  बताया कि उसका 
बेटा  नारायण  साहू जो 28 मार्च को बिना किसी को बताये घर से निकला  था ।  
वही युवती की पहचान सुरूज कमार पिता फूलसिंह कमार ग्राम बम्हनी 
थाना गरियाबंद के रूप में हुई है । प्रथम दृष्टया में आत्महत्या प्रतीत हो 
रहा है। शव को चीरघर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया गया है ।
 बाईट -सुभाष लाल,एसआई मगरलोड 


एक टिप्पणी भेजें