बड़ी खबर :: छग 10वीं ,12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं रद्द ,इस आधार पर मिलेंगे अंक

 
धमतरी 13 मई, 2020। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं नहीं लेने का निर्णय लिया है। कहा है ​कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को नंबर दिए जाएंगे। बता दें कि 12वीं व 10 वीं की कई विषयों की परीक्षाएं होनी थी।उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाल ही में 3 मई को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षाएं एक बार फिर से स्थगित किया था। जिसे लॉकडाउन 3 के चलते माशिमं ने परीक्षा स्थगित किया था। वहीं अब सरकार के फैसले के बाद दोनों क्लास के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
 
10वीं ,12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं के रद्द होने की सूचना प्राप्त हो गई है ।आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर उन विषयों के नंबर दिए जाएंगे। धमतरी में 12वीं के दूसरी बार आई हुई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है ।दसवीं में अभी 11000 कापियां बाकी है। 3  4 दिनों में वह खत्म हो जाएगी ।यह 16 से 30 मार्च तक की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका थे ।अब इनके आधार पर परिणाम बनना शुरू हो जाएंगे ।
बिपिन देशमुख 
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने