रायपुर, 09 मई  कोविड-19 की रोकथाम तथा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए आम लोगों व विभिन्न संगठनों द्वारा मदद का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन तथा सेन्ट्रल इंडिया बेनकॉब ब्रायलर ब्रीडर एंड हैचरी एसोसिएशन द्वारा 2 लाख 45 हजार रूपए, राहौद फ्यूल्स द्वारा एक लाख एक हजार रूपए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र देवेन्द्र नगर रायपुर शाखा द्वारा एक लाख रूपए, पाटन एग्री डीलर्स एसोसिएशन द्वार 51 हजार रूपए, शास्त्री बाजार सब्जी एवं फल थोक व्यापारी कल्याण संघ रायपुर के द्वारा 51 हजार रूपए, शिवालया कंस्ट्रक्शन द्वारा 31 हजार रूपए एवं छत्तीसगढ़ हॉकी द्वारा 31 हजार रूपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई गई हैं। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने इस सहयोग राशि के लिए इन संगठनों एवं इनसे जुड़े लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।