बग़देही गांव में 7 किसानों के पैरावट में लगी आग,मवेशियों के लिए चारा का संकट



 धमतरी ।कुरूद ब्लाक के ग्राम बग़देही में शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे पैरावट में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की अन्य किसानों के पैरावट को भी चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बगदेही के किसान जितेंद्र साहू पिता तुलाराम साहू, लोकनाथ साहू पिता अर्जुन साहू, परदेशी राम पिता प्रेम लाल,बीरबल साहू पिता हिरामन साहू,द्रोण साहू पिता डोमार सिह,भवन साहू पिता कार्तिक राम, पवन साहू पिता रामसिंग के पैरावट में आग तेजी से फैली।
 
             वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आग से कुल 12 एकड़ की अनुमानित लागत 30 से 40 हज़ार रुपए की पैरावट बताई जा रही जो कि आग ने अपने चपेट में ले लिया।  पैरावटों में लगी आग पर काबू पाने ग्रामीण मशक्कत करते रहे। वहीं ग्रामीण आस पास के लोगों ने ट्यूबवेल घरो से भी पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश  की। आग किन कारणों से लगी है इसका  पता किसी को नहीं। एक साथ पैरावटों में आग लगने से मवेशियों के लिए चारा का  संकट से किसानों को जूझना पड़ेगा। वहीं पैरावटों में लगी आग से किसानों को  हुआ नुकसान।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने