अन्य प्रदेशों से आने वाले हार्वेस्टर एवं मजदूरों को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखे जाने के बाद ही फसल कटाई


जिला दण्डाधिकारी  रजत बंसल ने दिए निर्देश


धमतरी, 02 मई । वर्तमान में ग्रीष्मकालीन फसल की कटाई की कटाई होनी है। ज्ञात हो कि जिले में अन्य प्रदेशों से हार्वेस्टर एवं मजदूर फसल कटाई के लिए धमतरी जिले में आते हैं। इसके मद्देनजर कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और उप संचालक कृषि को आवश्यक निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि जिस गांव में हार्वेस्टर अथवा मजदूर अन्य प्रदेश से आते हैं, तो तत्काल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारी संयुक्त रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उप संचालक कृषि को सूचित करेंगे। इसके बाद उप संचालक कृषि एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी जाएगी। सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उस ग्राम में जाकर दूसरे प्रदेश से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इसके बाद उन्हें 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखे जाने के बाद जांच उपरांत कोरोना वायरस नहीं होने की स्थिति में ही उनके द्वारा फसल कटाई का कार्य कराया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की होगी। उन्होंने इस निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने