अन्य राज्यों से फंसे धमतरी वासियों के आने पर रखें जाएंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर में



 ASP ने टीम के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर लिया जायजा


 भूपेंद्र साहू 
धमतरी।  वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के नियंत्रण, रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा घोषित लाकडाउन में समय-समय पर जारी निर्देशों का सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए पालन कराया जा रहा है ।शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर दूसरे राज्यों में फंसे व्यक्तियों/श्रमिकों की विभिन्न माध्यम से घर वापसी की कवायद शुरू होने पर इनके आवागमन एवं सुरक्षित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जाने तक विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

            पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा निर्देशित किया गया कि माइग्रेंट व्यक्तियों के धमतरी जिले के सरहदी नाकेबंदी पॉइंट में आने पर विस्तृत जानकारी नोट कर तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस अधिकारियों व सभी नाकेबंदी पॉइंट को सूचित करें, यदि ये लोग धमतरी से होकर अन्य जिला या राज्य जा रहे हों, तो उनकी सुविधा व सुगमता से आवागमन हेतु संबंधित थाना के पेट्रोलिंग वाहन उन्हें जिले की सीमा से बाहर छोड़ेंगे तथा यदि ऐसे माइग्रेंट व्यक्ति धमतरी आ रहे हैं तो संबंधित थाना प्रभारी को सूचित किया जावे, जिससे स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में निगरानी हेतु रखा जाकर चेकिंग किया जावे।

         धमतरी आने वाले माइग्रेंट व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच एवं निगरानी हेतु उन्हें पथर्रीडीह स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है जिसके कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर में अन्य जिला/राज्य से धमतरी वापस आ रहे लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसी परिस्थिति में क्वॉरेंटाइन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया जाना आवश्यक होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे अन्य पुलिस अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक अजाक  सारिका वैद्य, निरीक्षक गगन वाजपेई, सूबेदार रेवती वर्मा व टीम के साथ पथर्रीडीह स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा तैनात जवानों को सुरक्षा संबंधी उपायों का पालन करने हिदायत दिया गया है।
 
अन्य राज्यों की गुजर रही है गाड़ियां,जवानों को खतरा 

अन्य राज्य के श्रमिक धमतरी क्षेत्र से होकर रोजाना गुजर रहे हैं ।ज्यादातर दक्षिण भारत के राज्यों से आने वाले श्रमिक धमतरी नेशनल हाईवे 30 से होकर गुजर कर आगे जो अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं।
 
 श्यामतराई चेक पोस्ट पर धमतरी प्रवेश द्वार में जवानों के द्वारा उनकी पूरी जानकारी लेकर अन्य राज्यों के होने पर उन्हें आगे रवाना किया जाता है। लेकिन इस दौरान जवानों को खतरा भी होता है ।कोई ट्रक,बस,जीप,मेटाडोर में जो साधन रहता है उसमें श्रमिक लौटते हैं ।इस मामले में जवानों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए मजदूरों से जानकारी लें और उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं।
 
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने