कोविड19 के वैश्विक संकट पर ‘‘इंटरनेशनल होम्योपैथिक फोरम’’ द्वारा वेबिनार का आयोजन





इन्दौर। 1 जुलाई की रात 8 बजे इंटरनेशनल होम्योपैथिक फोरम द्वारा ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया है।जिसका विषय है ‘‘कोविड19 और होम्योपैथी’’ जिसमें प्रमुख वक्ता होंगे डॉ. शशि मोहन शर्मा प्राचार्य हैनिमेन कॉलेज ऑफ होम्योपैथी (लंदन) यूनाइटेड किंगडम आपका विषय होगा ‘‘कोविड19 फैक्ट्स-मिथ्स’’, एवं

डॉ निकुंज त्रिवेदी (लंदन) यूनाइटेड किंगडम आपका विषय होगा ‘‘विश्व में कोविड19 की स्थिति तथा पैथो-फिजियोलॉजी’’,

डॉ. ए.के. द्विवेदी इंदौर (म.प्र.) ‘‘कोविड19 के लिए भारत में आयुष की भूमिका’’ तथा

डॉ. जयेश पटेल सूरत (गुजरात) ‘‘कोविड19 के लिए होम्योपैथी थेराप्यूटिक्स’’ आदि विषयों पर व्याख्यान देंगे।


इंटरनेशनल होम्योपैथिक फोरम  ऑनलाइन  वेबिनार   के आयोजनकर्ता डॉ. ए. के. द्विवेदी ने बताया कि भारत में कोविड19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख से ऊपर पहुँच गयी है परन्तु अभी भी लोग एवं चिकित्सक दोनों ही इस  डेलिमा  (दुविधा अथवा संकट की स्थिति) में हैं कि बचाव के लिए क्या होना चाहिए इलाज के लिए क्या किया जाना चाहिए, इतने मरीज होने के बाद भी लॉकडाउन खुल गया, तो बाहर निकलें या नहीं, काम पर जायें या नहीं, डॉक्टर भी मरीज कैसे ? देखें, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्या हो रहा है? विदेशों में रह रहे लोग क्या कर रहें हैं ? वहाँ संक्रमण से बचाव के क्या उपाय किये जा रहे हैं? आदि सवाल मन को विचलित कर रहे हैं। होम्योपैथी बचाव तथा इलाज में कितना कारगर है इत्यादि विषय पर विस्तृत चर्चा किया जाना सम्भावित है जिसका लाभ सभी को मिल सकेगा। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने