भूपेंद्र साहू,ब्यूरो  
धमतरी।शहर
 के चिकित्सक के घर नौकरानी का काम करने वाली युवती ने जो आत्महत्या की है 
उस मामले में प्रेम प्रसंग सामने आ रहा है। बुधवार की शाम 4:02 पर जो अंतिम
 कॉल आया था उसके बाद ऐसा क्या हो गया कि उसने आत्मघाती कदम उठा लिया 
।पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
ज्ञात हो 
कि बुधवार को शहर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के घर की नौकरानी ग्राम 
केंवटी भानूप्रतापपुर कांकेर निवासी सुलोचना कैमरो अपने कमरे में खुदकुशी 
कर ली ।उसकी साथ काम करने वाली उसी के ही गांव की साथी ने पुलिस को बताया 
कि सुलोचना अक्सर एक युवक से बात किया करती थी ।पुलिस ने जब मोबाइल और अन्य
 माध्यमों से जानकारी प्राप्त की तो इसमें प्रेम प्रसंग सामने आ रहा है। 
इस
 संबंध में विवेचक एएसआई राजेंद्र सोरी ने बताया कि सुलोचना की जान पहचान 
उसके गांव के पास रहने वाले अनिल नामक युवक से पूर्व से थी और अक्सर उससे 
बात किया करती थी। 5 दिन पहले अनिल से मोबाइल पर झगड़ा भी हुआ था ।बुधवार 
की शाम 4:02 बजे पर अनिल का अंतिम कॉल आया था उसके बाद सुलोचना ने 
आत्महत्या की थी ।आगे की जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें